WWE के मालिक विंस मैकमैहन समय के साथ अपनी रणनीतियों में बदलाव करते रहे हैं और यही सबसे बड़ी वजह है कि प्रो रैसलिंग मार्केट में उनका व्यक्तित्व सबसे प्रभावी है। फैंस चाहे उन्हें पसंद करे या नापसंद करे, सच तो यही है कि वो प्रो रैसलिंग मार्केट के बादशाह रहे हैं।
मैकमैहन परिवार के रास्ते में जो भी आया उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। WCW, TNA के रूप में WWE को बड़े चैलेंज फेस करने पड़े हैं अब वही काम AEW कर रही है।
WWE ने पिछले कुछ महीनों में कुछ गलत फैसले भी लिए हैं और इसी का फायदा AEW उठाने की कोशिश कर रही है। प्रो रैसलिंग बिजनेस में AEW को बच्चे के समान समझा जा सकता है, दूसरी ओर WWE के पास विंस मैकमैहन हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी पाँच चीजों पर चर्चा करने वाले हैं जो दर्शाती हैं कि मिस्टर मैकमैहन को प्रो रैसलिंग के बिजनेस में कोई नहीं हरा सकता।
# स्टोरीलाइंस में वास्तविकता
विंस मैकमैहन ने पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस पर काम करते हुए लोगों को बताया है कि वो आज भी प्रो रैसलिंग के मास्टरमाइंड हैं। अब बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच रैसलमेनिया फ्यूड को याद करे या फिर कोफ़ी किंग्सटन बनाम डेनियल ब्रायन फ्यूड को। विंस जानते हैं कि ऐसी स्टोरीलाइंस अधिक से अधिक फैंस को रिझाने में हमेशा कारगर साबित होती आई हैं।
राउजी-लिंच-फ्लेयर स्टोरीलाइन में यदि आपको याद हो तो रोंडा और बैकी के बीच निजी संबंध भी कुछ ख़राब स्थिति में जा पहुंचे थे और यही चीज WWE के लिए सोने पे सुहागा साबित हुई। लेकिन सोचिए यदि मिस्टर मैकमैहन ने बैकी और रोंडा को एक दूसरे के सामने ही ना आने दिया होता तो चीजें कितनी बदतर स्थिति में पहुँच सकती थीं।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं