WWE के मालिक विंस मैकमैहन समय के साथ अपनी रणनीतियों में बदलाव करते रहे हैं और यही सबसे बड़ी वजह है कि प्रो रैसलिंग मार्केट में उनका व्यक्तित्व सबसे प्रभावी है। फैंस चाहे उन्हें पसंद करे या नापसंद करे, सच तो यही है कि वो प्रो रैसलिंग मार्केट के बादशाह रहे हैं।
मैकमैहन परिवार के रास्ते में जो भी आया उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। WCW, TNA के रूप में WWE को बड़े चैलेंज फेस करने पड़े हैं अब वही काम AEW कर रही है।
WWE ने पिछले कुछ महीनों में कुछ गलत फैसले भी लिए हैं और इसी का फायदा AEW उठाने की कोशिश कर रही है। प्रो रैसलिंग बिजनेस में AEW को बच्चे के समान समझा जा सकता है, दूसरी ओर WWE के पास विंस मैकमैहन हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी पाँच चीजों पर चर्चा करने वाले हैं जो दर्शाती हैं कि मिस्टर मैकमैहन को प्रो रैसलिंग के बिजनेस में कोई नहीं हरा सकता।
# स्टोरीलाइंस में वास्तविकता
विंस मैकमैहन ने पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस पर काम करते हुए लोगों को बताया है कि वो आज भी प्रो रैसलिंग के मास्टरमाइंड हैं। अब बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट के बीच रैसलमेनिया फ्यूड को याद करे या फिर कोफ़ी किंग्सटन बनाम डेनियल ब्रायन फ्यूड को। विंस जानते हैं कि ऐसी स्टोरीलाइंस अधिक से अधिक फैंस को रिझाने में हमेशा कारगर साबित होती आई हैं।
राउजी-लिंच-फ्लेयर स्टोरीलाइन में यदि आपको याद हो तो रोंडा और बैकी के बीच निजी संबंध भी कुछ ख़राब स्थिति में जा पहुंचे थे और यही चीज WWE के लिए सोने पे सुहागा साबित हुई। लेकिन सोचिए यदि मिस्टर मैकमैहन ने बैकी और रोंडा को एक दूसरे के सामने ही ना आने दिया होता तो चीजें कितनी बदतर स्थिति में पहुँच सकती थीं।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट
इस नए टाइटल का डिज़ाइन अधिकतर लोगों को चाहे पसंद ना आया हो मगर इसे लॉन्च करने की असली वजह पर गौर किया जाए तो मिस्टर मैकमैहन के लिए आपके मन में इज्जत की भावना और बढ़ जाएगी।
24/7 चैंपियनशिप बेल्ट को लॉन्च करने का सीधी और साफ वजह यही है कि रोस्टर में मौजूद सभी सुपरस्टार्स को मैच लड़ने के मौके दिये जा सके। इसे कोई भी रैसलर कहीं भी और किसी भी वक्त जीत सकता है, जरूरत है तो सिर्फ साथ रेफरी होने की।
इससे मिड-कार्ड और लोअर मिड-कार्ड रैसलर्स को भी रिंग में उतरने का मौका मिलेगा और चैंपियन बनने का भी।
यह भी पढ़ें: पहले ही दिन RAW में तीन अलग अलग 24/7 चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण
# लेसी इवांस को पुश देने की रणनीति
चाहे उन्हें मनी इन द बैंक में बैकी लिंच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मिस्टर मैकमैहन ने लेसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया है। इवांस WWE के हाथों में एक बेहतरीन टैलेंट हैं और अथॉरिटी मेंबर्स भी इससे वाकिफ हैं।
हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि बैकी लिंच का चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होना भी आकस्मिक था। मिलिट्री से रिटायर लेसी इवांस को टॉप पर पहुँचने के इसलिए रोका जा रहा है क्योंकि WWE बैकी लिंच से रॉ विमेंस टाइटल इतनी जल्द दूर नहीं करना चाहता।
# द वाइल्ड कार्ड रूल्स
रैसलमेनिया 35 के बाद ही WWE ने इस नए नियम को लागू किया था। फैंस को अंदाज़ा था कि ब्रांड विभाजन ख़त्म होने वाला है लेकिन इस तरह विभाजन होगा किसी ने नहीं सोचा था। खैर, ब्रांड विभाजन का अंत हुआ हो या ना हो मगर WWE ने फैंस के साथ साथ FOX के साथ डील को ध्यान में रख वाइल्ड कार्ड रूल लागू किया है।
इस नए नियम के मुताबिक रॉ के कोई चार रैसलर स्मैकडाउन में और स्मैकडाउन के कोई चार रैसलर रॉ में जा सकते हैं। इसका खास पहलू यह है कि वाइल्ड कार्ड रूल केवल साप्ताहिक शोज़ पर लागू होता है।
दुनिया भर से इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ मिली हैं मगर मैकमैहन परिवार ने सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रयास तो किया। अब आने वाले समय में कंपनी में और भी ऐसे बड़े बदलाव किए जा सकते हैं जिसे मौजूदा समय में झेलनी पड़ रहीं समस्याओं को दूर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार जिन्हें वाइल्डकार्ड रूल का फायदा हुआ और दो जिन्हें नहीं हुआ
# रोमन रेंस अंत में आकर बने कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार
रोमन रेंस को सालों से मिस्टर मैकमैहन पुश दे रहे हैं परन्तु रणनीतियां पिछले साल सबसे खराब स्थिति में जा पहुंची थीं। द बिग डॉग को लगातार क्राउड़ से बू मिल रही थीं, फिर भी विंस अपने लक्ष्य से डिगे नहीं। 6 साल से अधिक का समय लगा है जब रोमन आख़िरकार WWE के सबसे अबड़े सुपरस्टार बन गए हैं।
समरस्लैम 2018 में हुए रोमन बनाम लैसनर मुक़ाबले में द बीस्ट से ज्यादा रोमन को बू किया जा रहा था। न जाने कितनी बार द शील्ड का बिखराव हुआ और ना जाने कितनी बार उन्हें लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में हार भी मिली। इतने प्रयासों के बाद विंस उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने में पूरी तरह सफल रहे हैं।
ये सभी कारण दर्शाते हैं कि प्रो रैसलिंग मार्केट में विंस मैकमैहन से बड़ा मास्टरमाइंड फिलहाल कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ड्रग्स और स्टेरॉयड का सेवन करने का दोषी पाया गया