जॉन सीना के WWE में 5 ड्रीम मुकाबलेजॉन सीना (John Cena) को आखिरी बार WWE रिंग में रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 के फायरफ्लाई फनहाउस मैच में द फीन्ड (The Fiend) के खिलाफ लड़ते देखा गया था। मुकाबले में सीना को हार मिली और उसके बाद वो पूरी तरह अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहे हैं।I miss John Cena 😭Cena is GOATED pic.twitter.com/2qC2OSY1Wz— Richie 👌 (@Richie_CFC_) May 18, 2021इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WWE को उनके जैसे दिग्गज सुपरस्टार की कमी खल रही है। चूंकि अब जुलाई में WWE के रेगुलर इवेंट्स में क्राउड की वापसी होने वाली है, तो जाहिर तौर पर सीना की वापसी कराई जा सकती है। Den of Geek को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सीना ने भी WWE में वापसी की इच्छा जताई थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस को जरूर हराना चाहिएWrestling Observer की एक रिपोर्ट के अनुसार क्राउड की वापसी वाले पहले शो में WWE जॉन सीना की वापसी करवाना चाहती है। अब सवाल होगा कि अगर जॉन की वापसी हुई तो उनका सामना किससे हो सकता है। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जो जॉन सीना WWE में वापसी के बाद लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियां जो अभी भी WWE में साथ काम कर रही हैंWWE में डेमियन प्रीस्ट vs जॉन सीना👀 Damn right! Glad I go to see @DaveBautista tear it up in #ArmyOfTheDead before this match. P.S. Definitely lobster roll 😏 https://t.co/9UHMXuVQXN— Damian Priest 🏹 (@ArcherOfInfamy) May 17, 2021इसी साल अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद से ही डेमियन प्रीस्ट को बड़ा पुश मिलता आया है। WrestleMania 37 के लिए उनकी बैड बनी के साथ स्टोरीलाइन भी शानदार रही। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रीस्ट भविष्य में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग में खुद को साबित करना होगा।WrestleVotes की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रीस्ट को जल्द ही बहुत बड़ा मैच मिल सकता है। जाहिर तौर पर 16 बार के WWE चैंपियन के खिलाफ केवल एक मैच प्रीस्ट के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है। वहीं लाइव क्राउड के रिएक्शन से ये भी पता लगाया जा सकेगा कि कहीं प्रीस्ट के कैरेक्टर में कुछ बदलाव की जरूरत तो नहीं।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे यादगार Hell in a Cell मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।