WWE ड्राफ्ट 2020 में काफी संख्या में बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा गया है। जिनमें सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस और द फीन्ड जैसे बड़े-बड़े नाम नई ब्रांड में चले गए हैं।
ड्राफ्ट में करीब 60 से ज्यादा संख्या में रेसलर्स को शामिल किया गया था, जिसका समापन 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में हो चुका है। अब ये भी तय हो चला है कि आने वाले महीनों में कई नई और फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरुआत होने वाली है और फैंस भी उन नई दुश्मनियों को देखने को बेताब हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप के लिए खतरा हैं
वहीं ड्राफ्ट के समय इलायस, शार्लेट और लार्स सुलिवन जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी हुई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 दिलचस्प और धमाकेदार दुश्मनियों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो ड्राफ्ट 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं।
WWE Raw में द न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस
कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स वापसी करने के तुरंत बाद सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन गए थे। लेकिन ड्राफ्ट में वुड्स और किंग्सटन को रेड ब्रांड में भेज दिया गया था, वहीं बिग ई को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रैंडी ऑर्टन की तारीफ की
दूसरी ओर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को स्मैकडाउन में भेजा गया, यही वजह रही कि रॉ के हालिया एपिसोड में दोनों टीमों ने अपने-अपने टाइटल्स को बदल लिया था। यानी द न्यू डे अब रॉ टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं और बेबीफेस किरदार में ढले हुए हैं।
दूसरी ओर द हर्ट बिजनेस WWE की रेड ब्रांड की टॉप विलन टीम बनी हुई है। रेट्रीब्यूशन के खिलाफ उनकी लॉन्ग-टर्म स्टोरीलाइन फैंस के मन में ऊब पैदा कर सकती है।
वहीं अपोलो क्रूज़ स्मैकडाउन में जा चुके हैं इसलिए अकेले पड़ चुके रिकोशेे के पास भविष्य में द हर्ट बिजनेस को ज्वाइन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। ये सब इस बात के संकेत हैं कि द हर्ट बिजनेस अब नई स्टोरीलाइंस पर फोकस कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट के बाद सबसे ज्यादा नुकसान हुआ
बिग ई vs लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन को जाहिर तौर पर आने वाले महीनों में बड़ा पुश मिलने वाला है। बिग ई को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। वहीं सुलिवन का कैरेक्टर ऐसा है, जो भी उनके सामने आएगा उसे मुंह की ही खानी पड़ेगी।
खास बात ये है कि ड्राफ्ट में दोनों स्मैकडाउन रोस्टर में बने हुए हैं। इसलिए वो समय भी अब दूर नहीं जब इन 2 सबसे तगड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत होगी।
सैमी जेन vs केविन ओवेंस
WWE में कई बार दोस्तों के बीच गहरी दुश्मनी को पनपते देखा गया है। इस लिस्ट में सैमी जेन और केविन ओवेंस का नाम भी शामिल हो सकता है, जिसमें ओवेंस बेबीफेस और जेन हील सुपरस्टार का किरदार निभाएं।
जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स के रॉ में जाने से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं बचा है। इसलिए WWE को ओवेंस को इस स्टोरीलाइन में शामिल करने के लिए विकल्प के तौर पर जरूर देखना चाहिए।
निकी क्रॉस vs एलेक्सा ब्लिस
निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस के बीच WWE ने दुश्मनी शुरू होने के संकेत दिए थे, लेकिन वो स्टोरीलाइन कभी शुरू ही नहीं हो सकी है। एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के खिलाफ इन दिनों जो भी आवाज उठा रहा है, उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
दोनों अब रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और संभव ही दोनों बेस्ट फ्रेंड्स का आने वाले कुछ महीनों में आमना-सामना हो सकता है।
सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस
द शील्ड के पूर्व मेंबर्स पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं। फर्क इतना है कि पहले केवल सैथ रॉलिंस हील थे लेकिन अब रोमन रेंस भी विलन किरदार में ढल चुके हैं। खास बात ये है कि ड्राफ्ट 2020 में दोनों को ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया है।
यहां से केवल 2 ही विकल्प नजर आते हैं, या तो रॉलिंस और रोमन पार्टनर बनने वाले हैं या फिर सबसे बड़े दुश्मन। इनके पार्टनर बनने की फिलहाल संभावनाएं बेहद कम हैं, क्योंकि रोमन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर को सफल बनाने के लिए WWE को उन्हें रॉलिंस जैसे ही किसी सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए।