WWE ड्राफ्ट 2020 के पूरे हो जाने के बाद अब रॉ और स्मैकडाउन में कई नई चीजों की शुरुआत होने वाली है। इस बार जिस भी सिंगल्स सुपरस्टार को रॉ रोस्टर से जोड़ा गया है, वो जरूर ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप बेल्ट पर नजरें गढ़ाए बैठा होगा।
रैंडी ऑर्टन पहले ही मैकइंटायर के बड़े दुश्मन बने हुए हैं वहीं अब उन्हें एजे स्टाइल्स, द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जैफ हार्डी और कीथ ली जैसे बड़े सुपरस्टार्स की चुनौती से पार पाना होगा। द स्कॉटिश साइकोपैथ रेसलमेनिया 36 में लैसनर को हराकर नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया
लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें नई चुनौतियों से पार पाते हुए अपने टाइटल का बचाव करना है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो मैकइंटायर के वर्ल्ड चैंपियनशिप सफर पर सबसे बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें वापसी के बाद WWE में सबसे अधिक सफलता मिली है
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन
उम्मीद के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ड्राफ्ट में रॉ रोस्टर में भेज दिया गया है। इस बात की संभावनाएं इसलिए बढ़ चुकी थीं कि पिछले कई हफ्तों से उन्हें रॉ अंडरग्राउंड में डब्बा काटो को कंफ्रंट करते देखा गया था।
रेड ब्रांड में एंट्री से पहले भी वो रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए थे। अब उनके रॉ ब्रांड में आने के बाद ये बात भी तय हो गई है कि उन्हें ज्यादा समय तक WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर नहीं रखा जाएगा।
स्ट्रोमैन साइज़ के मामले में भी मैकइंटायर को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं और गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड सुपरस्टार को क्लीन तरीके से हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्हें बड़े चैंपियनशिप मैचों का भी अनुभव प्राप्त है, इसलिए वो मैकइंटायर के टाइटल के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं