एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब से कुछ घंटे दूर है। WWE ने अपने इस इवेंट को काफी हाइप किया है। अबतक कुल मिलाकर 6 मैच तय किये गए हैं। इस दौरान 2 Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे। साथ ही कई अच्छे चैंपियनशिप मैच भी आयोजित किये जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का इस मुकाबले में अबतक का रिकॉर्ड
WWE को अगर अपने इस पीपीवी को खास बनाना है तो उन्हें कुछ सरप्राइज प्लान करने होंगे। इसके चलते कुछ बड़े शॉक्स और चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिल सकते हैं। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Elimination Chamber पीपीवी में हो सकती हैं।
5- Elimination Chamber में रोमन रेंस अपने मैच से पहले ही विरोधी पर हमला करके उन्हें घायल कर दें, बाद में ऐज से उन्हें चैलेंज मिलें
Elimination Chamber में रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। दरअसल, वो SmackDown ब्रांड के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच के विजेता का सामना करेंगे। खैर, रोमन रेंस अपने फैंस को काफी बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। दरअसल, वो WrestleMania पर ध्यान रहे हैं। देखा जाए तो रोमन ने अबतक मैच को हाइप नहीं किया है। देखकर लग रहा है कि वो मैच के लिए उत्साहित नहीं है।
ये भी पढ़ें:- WWE Elimination Chamber 2021 प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगी बड़ी चुनौती, दिग्गज जीतेगा चैंपियनशिप?
ऐसे में वो मैच से पहले ही अपने विरोधी पर हमला कर सकते हैं। पहले ही सुपरस्टार एक मैच लड़कर आया होगा और ऊपर से रोमन उनपर हमला कर दें तो शायद मैच न हो। पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थी कि रोमन Elimination Chamber में अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करेंगे। ये बात सही होते हुए दिखाई दे सकती हैं और फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। अगर इसके बाद ऐज आकर उन्हें WrestleMania के लिए चैलेंज करते हैं तो ये शॉक होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।