WWE Elimination Chamber 2021 प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगी बड़ी चुनौती, दिग्गज जीतेगा चैंपियनशिप?

WWE
WWE

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE फैंस इस इवेंट के लिए उत्साहित है क्योंकि कई शानदार मुकाबले तय किये हैं। अबतक WWE द्वारा इस इवेंट के लिए 6 मैच तय किये गए हैं। इसमें से Elimination Chamber मैच रहने वाले हैं। इसके अलावा अन्य सभी मुकाबले टाइटल के लिए होंगे।

ये भी पढ़ें;- 5 तरीके जिनसे SmackDown Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है: रोमन रेंस चीटिंग करते हुए मचाएंगे बवाल?

WWE ने 2021 की शुरुआत एक अच्छे पीपीवी से की थी। ऐसे में वो 2021 का दूसरा इवेंट भी रोचक बनाना चाहेंगे। ऐसे में जरूर यहां पर कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। हर कोई इवेंट के लिए उत्साहित रहने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber पीपीवी के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।

- Elimination Chamber में असुका vs लेसी इवांस (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

असुका और लेसी इवांस के बीच Elimination Chamber पीपीवी में मैच बुक हुआ था। लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक अच्छा मैच होगा। इसके बावजूद लेसी इवांस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी। ऐसे में कई लोगों को लग रहा था कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इसके बावजूद रिपोर्ट्स के अनुसार वो असल जीवन में प्रेग्नेंट है।

ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में हुए सभी Elimination Chamber मैचों के विजेताओं की लिस्ट: जॉन सीना और रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या हैं?

ऐसे में शायद ही वो इस मैच में हिस्सा लें। अबतक WWE ने यहां कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके बावजूद आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। WWE ने यहां अबतक किसी अन्य सुपरस्टार का नाम तय नहीं किया है। ऐसे में लेसी इवांस पीपीवी के दौरान किसी अन्य सुपरस्टार को अपना स्थान दे सकती हैं या फिर वो बता सकती हैं कि उन्होंने एक बड़ा झूठ बोला था और वो मैच में हिस्सा ले सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

- नाया जैक्स और शायना बैजलर vs बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

SmackDown के अंतिम एपिसोड में इन सुपरस्टार्स के बीच मैच तय हुआ है। नाया जैक्स और शायना बैजलर ने कुछ समय पहले ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। ऐसे में अभी उनसे टाइटल छीनना अच्छी चीज़ नहीं होगी। साथ ही ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच संभावित रूप से WrestleMania में मैच होगा।

WWE ने इस विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को इसी कारण से बुक किया है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच थोड़ी अनबन हो और वो WrestleMania के पहले बड़ी दुश्मन बन जाएं। खैर, इस मैच में ब्लेयर और बैंक्स की जीत के चांस काफी कम है। देखकर लग रहा है कि नाया और बैजलर अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगीं।

- बॉबी लैश्ले vs कीथ ली vs रिडल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

बॉबी लैश्ले अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को कीथ ली और रिडल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें है क्योंकि सभी सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के सक्षम है। कीथ ली और रिडल को एक बड़ा मौका मिल रहा है और इसके चलते देखना रोचक होगा कि किस तरह से लैश्ले दोनों का सामना करते हैं।

अबतक इस बीस्ट को रोक पाना मुश्किल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कीथ और रिडल कैसा प्रदर्शन करते हैं। पिछले कुछ समय से लैश्ले को WWE काफी ताकतवर दिखा रहा है। ऐसे में हो सकता है कि वो अपने टाइटल को रिटेन कर लें। इसके बावजूद अगर WWE अपने किसी सुपरस्टार को चैंपियन बनाने के बारे में सोच रहा है तो शायद कीथ ली चैंपियन बन जाएं।

- सिजेरो vs डेनियल ब्रायन vs जे उसो vs केविन ओवेंस vs किंग कॉर्बिन vs सैमी जेन (रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए Elimination Chamber मैच)

SmackDown का Elimination Chamber मैच काफी खास रह सकता है। हर कोई इसके लिए उत्साहित होगा क्योंकि कई बड़े सुपरस्टार्स मैच का हिस्सा होंगे। हर कोई इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाने की कोशिश करेगा। रोमन रेंस को चैलेंज करने से सभी सुपरस्टार को स्टार पावर में सुधार आएगा।

ऐसे में सिजेरो, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। देखा जाए तो मैच जरूर ही जबरदस्त रहेगा। सभी सुपरस्टार्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली हैं लेकिन यहां डेनियल ब्रायन और केविन ओवेंस की जीत के ज्यादा चांस रहने वाले हैं।

- रोमन रेंस vs SmackDown Elimination Chamber का विजेता (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को SmackDown ब्रांड के Elimination Chamer मैच के विजेता के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उनके सामने एक बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। दरअसल, रोमन रेंस को अपने विरोधी के बारे में अबतक नहीं पता है और ऐसे में उनके पास तैयारी करने के लिए कोई विकल्प नहीं है।

Elimination Chamber मैच में कोई भी सुपरस्टार्स जीत हासिल करके रोमन के खिलाफ मैच पा सकता है। इसके चलते मैच जरूर ही रोचक रहने वाला है। WWE यहां कई जबरदस्त चीज़ें तय करेगा। इसके बावजूद लग रहा है कि पीपीवी में रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे।

- ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स vs शेमस vs रैंडी ऑर्टन vs जैफ हार्डी vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच)

इस मैच को WWE मेन इवेंट में बुक कर सकता है। ड्रू मैकइंटायर पर एक बड़ा बोझ रहने वाला है। दरअसल, उनके सामने 5 अन्य सुपरस्टार्स के रूप में बड़ी चुनौती रहेगी। वो पहली बार इतने बड़े मुकाबलों में 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे हैं। इस मैच में सभी चैलेंजर्स पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस है।

ऐसे में सभी के पास अनुभव है और वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बड़ी बात ये है कि शेमस की एंट्री अंत में होने वाली हैं। इसके चलते उनकी जीत के चांस काफी ज्यादा रहने वाले हैं। वो इस दौरान मैकइंटायर के लिए बड़ी मुश्किल रहने वाले हैं। खैर, अभी देखकर नहीं लगता है कि कोई भी टाइटल चेंज देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें;- Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स का इस मुकाबले में अबतक का रिकॉर्ड

Quick Links

App download animated image Get the free App now