इस बार पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस उस समय हैरान रह गए थे जब टैग टीम स्टार ओटिस ने ब्रीफकेस अपने नाम किया था। उनके मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस जीतने के बाद फैंस की निगाह एक बार फिर से उन पर टिक हैं। NXT और मेन रोस्टर में ओटिस लगातार टैग टीम डिवीजन में ही नजर आए हैं। उन्होंने इस बार डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) को ही हराकर मनी इन द बैंक मैच में जगह बनाई थी।
इस मैच को जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट को टैग टीम टाइटल के लिए कैश करा सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो किस तरह से अपने इस कॉन्ट्रैक्ट का प्रयोग करते हैं। तो आइये जानते है कि ओटिस को लेकर 5 बातें जो आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे:
#5 ओटिस और मैंडी रोज दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं
हाल के समय में ओटिस और मैंडी रोज (Mandy Rose) की ऑन स्क्रीन स्टोरी को फैंस का काफी ज्यादा समर्थन मिला हैं। इस दौरान इन दोनों ही स्टार्स को पसंद किया जा रहा हैं। लेकिन क्या आप को पता हैं कि ये दोनों ही स्टार्स ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे के काफी ज्यादा करीब हैं। दोनों कंपनी में एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स के रूप में जाने जाते हैं। ये दोनों ही NXT के समय से एक दूसरे के काफी करीब थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस समय विलन बनने की जरुरत है
इस वजह से भी इन्हें इस स्टोरीलाइन में काफी ज्यादा फायदा हुआ हैं। खुद मैंडी रोज (Mandy Rose) ने भी इस बात को माना था उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि NXT के समय में हम दोनों बेस्ट फ्रेंड्स है। वो हमेशा मेरे पास मजाक करते हैं।