जॉन सीना डब्लू डब्लू ई (WWE) के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 16 बार WWE टाइटल पर कब्जा किया है। जॉन इतने ज्यादा प्रसिद्ध है कि उनकी रेसलिंग लाइफ के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी फैंस काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं।
सिनेशन लीडर अभी बतौर पार्ट-टाइमर काम कर रहे हैं और समय-समय पर WWE में दिखाई देते हैं। WWE के बाहर भी सीना ने बतौर एक्टर काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस वजह से अब वह हमें WWE में बहुत कम दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE ड्राफ्ट के दौरान दूसरे शो पर जा सकते हैं
जॉन सीना 15 सालों से ज्यादा समय के लिए मेन इवेंट पिक्चर में रह चुके हैं। जॉन सीना के बारे में जानने के लिए हर फैन को रुचि रहती है। बहुत से लोग 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के बारे में कई सारी बातें जानते होंगे लेकिन कुछ ऐसे फैक्ट्स है जो आपको इस दिग्गज सुपरस्टार के बारे में बिल्कुल पता नहीं है।
इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के 5 चौंकाने वाले तथ्यों (फैक्ट्स) के बारे में जो किसी को भी नहीं पता।
#5 उनके पास फिजियोलॉजी में डिग्री है
जॉन सीना का रेसलिंग करियर शानदार रहा है। वह लंबे समय से रेसलिंग कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि सीना को पता है कि उनके लिए कौन-सी एक्सरसाइज सही है। मेंस फिटनेस के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपने एक रहस्य के बारे में बताया था।
जॉन सीना ने बताया था कि उनके पास 'एक्सरसाइज फिजियोलॉजी' में एक डिग्री है जो उन्होंने स्प्रिंगफील्ड कॉलेज, मस्साचुसेट्स से हासिल की है। इस दिग्गज सुपरस्टार के अनुसार, इंजरी के दौरान यह उन्हें सही वर्क आउट चुनने में मदद करती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 जॉन सीना और केविन ओवेन्स के बेटे की कहानी
2015 की जॉन सीना और केविन ओवेन्स की दुश्मनी से साफ हो गया था कि केविन के बेटे 'ओवेन' सीना के काफी ज्यादा बड़े फैन है।
2016 में टॉक इज जैरिको के एपिसोड में केविन ओवेन्स ने बताया कि कुछ सालों पहले जब वह इंडिपेंडेंट रेसलिंग में काम कर रहे थे, तब वह अपने बेटे ओवेन को WWE का एक शो दिखाने ले गए थे क्योंकि वह काफी ज्यादा बड़े फैन थे। वह रिंगसाइड पर थे लेकिन ओवेन को जॉन सीना से हाथ मिलाने का मौका नहीं मिला।
इस वजह से केविन के बेटे काफी ज्यादा नाराज थे। कुछ सालों बाद जब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने जॉन सीना को यह बात बताई, उन्होंने केविन के बेटे ओवेन के लिए 2 पेज लंबा लेटर लिखा और उनसे क्षमा मांगी।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी
#3 जॉन सीना 3 बार चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा रह चुके हैं और तीनों हार चुके हैं
जॉन सीना लगभग 2 दशकों तक मेन इवेंट पिक्चर के आसपास रहे हैं। जॉन सीना अपने करियर में अमूमन चैंपियनशिप के मैच ही दिखाई दिए हैं। उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें से एक बड़ा रिकॉर्ड यह है कि वह सबसे ज्यादा चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा रह चुके हैं और वह यह तीनों मैच हार गए हैं।
2013 के TLC पीपीवी में उस समय के वर्ल्ड चैंपियन और WWE चैंपियन के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हरा दिया था और दोनों टाइटल्स को जोड़ दिया था।
2015 के एलिमिनेशन चैंबर में केविन ओवेन्स और जॉन सीना के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला जहां फैंस को चौंकाते हुए ओवेन्स की जीत हुई। इसी साल समरस्लैम पीपीवी में सैथ रॉलिंस के साथ उनका चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ था और इस मैच के रॉलिंस को जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी चीजें जो स्मैकडाउन के खास एपिसोड के लिए WWE प्लान कर सकती है
#2 उन्हें स्पाइडर से डर लगता है
दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना करने और उन्हें आसानी हराने वाले सुपरस्टार जॉन सीना के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल पूर्व वर्ल्ड चैंपियन स्पाइडर (मकड़ियों) से डरते हैं।
यह बात लोगों के सामने पूरी तरह से रेसलमेनिया 30 के दौरान सामने आई। मैच के दौरान जब ब्रे वायट स्पाइडर वॉक कर रहे थे जब जॉन सीना काफी ज्यादा डरे हुए दिखाई दे रहे थे। कुछ सुपरस्टार्स को अलग-अलग प्रकार से फोबिया रहते हैं।
जिससे उन्हें काफी ज्यादा डर लगता है। द अंडरटेकर को कुकुम्बर (खीरे, ककड़ी) से काफी ज्यादा डर लगता है और इसका कारण वह भी नहीं समझा सके। जॉन सीना को भी कुछ इसी पर प्रकार का फोबिया है जो उन्हें स्पाइडर से दूर रखता है।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा
#1 सीएम पंक के साथ उन्हें 2013 में पाइलड्राइवर का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगा था
WWE में कई सारी चीज़े बैन की गई है। इनमें कई सारी मूव्स और फिनिशर भी शामिल है जिसमें पाइलड्राइवर का नाम जुड़ा हुआ है। पाइलड्राइवर का उपयोग करने का अधिकार सिर्फ द अंडरटेकर और केन के पास है। 2013 में इनके अलावा पंक और सीना ने पाइलड्राइवर को अंजाम दिया, हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी लेकिन विंस काफी नाराज थे।
इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। WWE ने उनपर जबरदस्त फाइन लगाया। पंक ने इस बात की जानकारी ESPN के साथ एक इंटरव्यू में दी थी। पंक ने रॉ में इस मूव का उपयोग किया था और विंस मैकमैहन इस चीज़ से काफी ज्यादा नाराज थे।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए