मनी इन द बैंक 2019 को देखकर ऐसे कहना बिलकुल गलत नहीं कि WWE ने इस शो को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश की है। नए चैंपियंस देखने को मिले, कैश-इन हुआ और कई बेहतरीन मैच भी लड़े गए।
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में बेली का जीतना और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप में कैश-इन करना सबसे हैरान कर देने वाला लम्हा रहा। शेन मैकमैहन और द मिज के बीच स्टील केज मैच की समाप्ति भी कुछ अनोखे अंदाज में हुई।
मेन इवेंट में जो हुआ, उस लम्हे को सालों तक याद रखा जाएगा। कयास लगाए कि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं, लेकिन लैडर मैच में उनकी एंट्री और कॉन्ट्रैक्ट जीतना, सभी के लिए एक चौंका देने वाला पल रहा।
इस आर्टिकल में हम ऐसी पाँच चीजों पर चर्चा करने वाले हैं, जो मनी इन द बैंक के बाद होनी लगभग तय हैं।
#5 साशा बैंक्स की वापसी और हील टर्न
मनी इन द बैंक में ब्रीफ़केस कैश-इन करते हुए बेली पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी हैं। फैंस काफी समय से बेली को सिंगल्स फ्यूड में शामिल करने की मांग कर रहे थे और WWE ने उनकी इच्छा पूरी भी की है।
उनकी साथी साशा बैंक्स रैसलमेनिया 35 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दी हैं। WWE यदि साशा को वापस लाने में सफल होती तो बेली के लिए भी यह बेहतर हो सकता था।
सोचिए बेली को चैंपियन बनाने की फैंस की मांग तो पूरी हो ही चुकी है। यदि साशा को बेली के साथ चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया जाता है, तो वो भी एक बार के लिए वापस आने के बारे में सोच सकती हैं। क्योंकि साशा WWE की रणनीतियों से नाखुश होकर ही बाहर गई हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं