प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत ही कम सुपरस्टार्स लंबे समय तक डटे रह पाते हैं। रिक फ्लेयर (Ric Flair) और अंडरटेकर (The Undertaker) जैसे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स पिछले कई दशकों से इस इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें अधिक सफलता प्राप्त नहीं हो पाती और WWE जैसी कंपनियां उन्हें सफल होने से पहले ही रिलीज़ या बर्खास्त कर देती हैं।केवल पुरुष रेसलर्स ही नहीं बल्कि ऐसी कई विमेंस सुपरस्टार्स भी रही हैं जिन्हें WWE से बर्खास्त कर दिया गया था और इस आर्टिकल में हम उन्हीं विमेंस रेसलर्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गयामेलिना WWE में विवादों में घिरी रहीं@artistLA323 No. I'm still fired. I had this trip planned prior. I stand by my man. I was told I couldn't go IN the arena 2 watch. Funny.— 🄼🄴🄻🄸🄽🄰 (@RealMelina) August 8, 20112000 के दशक के आखिरी कुछ सालों में मेलिना की गिनती WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में की जाती थी। लेकिन अक्सर वो खुद को WWE बैकस्टेज विवादों में घिरा पाती रहीं, एक बार तो उन्हें लॉकर रूम से धक्के मार कर बाहर भी निकाल दिया गया था।इस घटना के बाद भी मेलिना ने सबक नहीं सीखा और आखिरकार साल 2011 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आएकैमरूनWWE में आने से पहले कैमरून को प्रो रेसलिंग का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था। उन्होंने कुछ समय नेओमी की पार्टनर की भूमिका भी निभाई। नेओमी से अलग होने के बाद उनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं बची थी।ना तो उनके पास कोई स्टोरीलाइन ही थी और इस बीच उनसे गलती ये भी हो गई कि उन्होंने WWE के बारे में बुरे शब्दों का प्रयोग किया और इसी कारण कुछ समय बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं