डब्लू डब्लू ई (WWE) 2019 क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का मेन इवेंट सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लड़ा गया था। द आर्किटेक्ट यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में तो सफल रहे मगर मैच के तुरंत बाद द फीन्ड ने चौंकाने वाली एंट्री लेकर चैंपियन पर हमला कर दिया था।
बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 से लेकर अभी तक चैंपियन बनी हुई हैं, हालांकि मैच में उन्हें हार मिली थी लेकिन डिसक्वालिफिकेशन के कारण टाइटल चेंज नहीं हो सका। दूसरी ओर कोफी किंग्सटन का चैंपियनशिप सफर भी अभी तक जारी है जिन्होंने रैंडी ऑर्टन पर जीत हासिल की है।
इवेंट का सबसे चौंकाने वाले लम्हा वह रहा जब ल्यूक हार्पर की वापसी हुई और उन्होंने अपने साथी रोवन को जीतने में मदद भी की। इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 दुश्मनियां आपके सामने रख रहे हैं जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2019 के बाद शुरू हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के जरिए इशारों-इशारों में बताई
# द मिज बनाम सैमी जेन
क्लैश ऑफ चैंपियंस की रिंग में द मिज एक ही लक्ष्य अपने दिमाग में लेकर उतरे थे, वह लक्ष्य था शिंस्के नाकामुरा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना। आपको याद दिला दें कि समरस्लैम के बाद सैमी जेन ने नाकामुरा के साथ टीम बनाई थी और क्लैश ऑफ चैंपियंस तक दोनों ने कई बार मिज को अपना टारगेट भी बनाया था।
सैमी ने ही अपने साथी को मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रिटेन करने में मदद की है। मिज भी अपना बदला लिए बिना तो बिल्कुल नहीं मानेंगे और इसी कारण आने वाले इवेंट्स में वो सैमी को सबक सिखाने के लिए इस फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# मैट रिडल बनाम गोल्डबर्ग
समरस्लैम के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि गोल्डबर्ग का सामना अब मैट रिडल से होने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर छिड़ी दोनों के बीच जंग अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।
एक इंटरव्यू में गोल्डबर्ग ने मैट पर तंज कसते हुए कहा था कि,"मैं नहीं जानता कि मैट रिडल कौन है। मैं उन लोगों का जवाब देने में समझदारी नहीं दिखाता जिन्हें मैं जानता ही नहीं हूं।"
अब उम्मीद की जा रही है कि सर्वाइवर सीरीज में ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं जो नवंबर के आखिर में आयोजित होनी है।
यह भी पढ़ें: क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगी चोट
# रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर बनाम द वाइकिंग रेडर्स
क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर की टीम सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए रॉ टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। रॉबर्ट और डॉल्फ एक हील टीम हैं इसलिए 'द ओसी' का इस फ्यूड से जोड़े रखने की रणनीति कारगर साबित नहीं होगी क्योंकि वो भी एक हील टीम है।
अब द वाइकिंग रेडर्स इस दुश्मनी के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि पिछले सप्ताह रॉ के मेन इवेंट में वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ सेलिब्रेशन सैगमेंट में भी शामिल रहे थे। इस बात की संभावनाएं ना के बराबर हैं कि रॉलिंस और स्ट्रोमैन रीमैच की मांग करेंगे।
# बेली बनाम लिव मॉर्गन
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में बेली ने शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस टाइटल रिटेन किया है, दुर्भाग्यवश फाइट पूरे 4 मिनट भी नहीं चल सकी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या द क्वीन इस फ्यूड में शामिल रहने वाली हैं या किसी और को मौका दिया जाएगा।
सच कहें तो किसी सुपरस्टार से ज्यादा फिलहाल स्मैकडाउन विमेंस टाइटल को एक पुश की जरुरत है। हील बेली को एक ऐसे प्रतिद्वंदी की जरुरत है जिससे फैंस इस टाइटल को सीरियस ले सकें और इसके लिए बेहतर होगा कि मॉर्गन की वापसी एक बड़ी बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में कराई जाए।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर किन WWE सुपरस्टार्स को फॉलो करते हैं
# एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर बनाम रोमन रेंस और उनके साथी
कुछ सप्ताह पहले बैकस्टेज में रोमन रेंस पर हमले के पीछे रोवन का नाम सामने आया था और इसी कारण क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इनकी भिड़ंत हुई थी। मैच में ल्यूक हार्पर ने सरप्राइज एंट्री लेते हुए अपने साथी रोवन को रोमन पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
अब संभावनाएं बढ़ गई हैं कि अगले पीपीवी हैल इन ए सैल में जरुर द बिग डॉग इस हमले का बदला लेने की कोशिश करेंगे, जिसके लिए उन्हें एक पार्टनर की जरूरत पड़ेगी। क्या अंडरटेकर की वापसी होगी या डेनियल ब्रायन उनके साथी होंगे या कोई और, यह तो आने वाले कुछ दिनों में ही सामने आ पाएगा।