5 रैसलर्स जो WWE में डीन एम्ब्रोज़ के आखिरी प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं

Lunatic Fring

#4 ड्रू मैकइंटायर

Ad
Put on a clinic!

ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ पहले भी एक दूसरे से लड़ चुके हैं। अगर आप को याद हो तो पिछले साल समरस्लैम से पहले सैथ रॉलिंस, डॉल्फ और ड्रू की टीम से अकेले ही लड़ रहे थे कि तभी समरस्लैम से पहले डीन ने वापसी की और कहानी ही बदल गई। एक लुनाटिक और साइकोपैथ के बीच मैच ज़बरदस्त होगा, और ये ड्रू के लिए अच्छा होगा क्योंकि इस समय वो बिना किसी कहानी के काम कर रहे हैं।

Ad

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

Get these Hands, Dean!

ब्रॉन स्ट्रोमैन और डीन एम्ब्रोज़ के बीच एक मैच ज़बरदस्त होगा, क्योंकि दोनों का रैसलिंग स्टाइल्स काफी अलग है। रिंग के बीच में से कूदने वाले डीन की लड़ाई अगर रनिंग पावरस्लैम देने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगी तो उससे ना सिर्फ फैंस को आनंद मिलेगा बल्कि ब्रॉन को फायदा भी क्योंकि इस समय मॉन्स्टर एकदम बेकार सी कहानियों का हिस्सा हैं, जो कि उनके हुनर को देखते हुए गलत बात है।

ये रैसलमेनिया से पहले के शोज़ के लिए अच्छा मैच होगा, खासकर फास्टलेन के लिए।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications