अब से कुछ घण्टों बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। यहां से कंपनी की नई शुरुआत होगी और सुपरस्टार्स को नया ब्रांड मिलेगा। 2019 के ड्राफ्ट की शुरुआत स्मैकडाउन के एपिसोड से होगी। इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड रूल का भी अंत होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, USA और FOX नेटवर्क के कुछ लोग इस ड्राफ्ट की प्रक्रिया का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा स्मैकडाउन के खास एपिसोड में शील्ड ब्रदर्स, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- WWE Draft में शामिल होने वाले रेसलर्स के नामों की लिस्ट जारी, पूर्व चैंपियन और फेमस सुपरस्टार्स नहीं होंगे हिस्सा
यह ड्राफ्ट का पहला मैच होने वाला है जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के दो बड़े सुपरस्टार्स का आमना-सामना होगा। रेंस और रॉलिंस के इस मुकाबले के विजेता से उस ब्रांड को ड्राफ्ट की पहली पिक चुनने का मौका मिलेगा। हर एक फैन पूर्व WWE चैंपियंस के बीच होने वाले इस मैच के लिए उत्साहित है।
इसलिए आइए नजर डालते हैं सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के मुकाबले के 5 संभावित अंत के बारे में।
#5 सैथ रॉलिंस की जीत हो और ब्रॉक लैसनर ड्राफ्ट के नम्बर 1 पिक बन जाए
ब्रॉक लैसनर को WWE में सबसे ज्यादा नफरत मिलती है लेकिन इसके बाद भी उनका नम्बर एक पर चुना जाना लगभग तय दिखाई दे रहा है। खास बात तो यह है कि अब उनके पास WWE चैंपियनशिप है और इस वजह से भी उन्हें चुना जा सकता है।
2016 के ड्राफ्ट के दौरान डीन एम्ब्रोज़ के WWE चैंपियन होने के बाद भी सैथ रॉलिंस ड्राफ्ट की नम्बर 1 पिक बने थे। इस साल अगर सैथ रॉलिंस की जीत हो जाती है तो रोमन रेंस का कद थोड़ा गिर जाएगा और इससे ब्रॉक लैसनर के स्मैकडाउन में सबसे पहले चुने जाने के चांस बढ़ जाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं