रेसलिंग जगत में एक कहावत प्रचलित है जिसका इस्तेमाल WWE सुपरस्टार्स अक्सर करते हैं और वह है कि 'कभी न मत बोलिये'। किसी भी स्टार से यदि कंपनी में वापसी के बारे में पूछा जाए तो जवाब यही आता है। WWE अधिकतर मौकों पर अपने पुराने टैलेंट्स को ऐसा ऑफर देती है जिसे ठुकरा पाना मुश्किल होता है। सालों से कई सुपरस्टार्स ने कसम खाई है कि वे WWE में वापस नहीं आएंगे, लेकिन ब्रेट हार्ट (Bret Hart) जैसे सुपरस्टार ने भी वापसी की है।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जे उसो की जगह रोमन रेंस की टीम को जॉइन करना चाहिए
प्रोफेशनल रेसलिंग हमेशा बदलती रहने वाली बिजनेस है। हालांकि, आज के समय में कई सारे रेसलिंग प्रमोशन हो जाने के कारण रेसलर्स के लिए WWE में ही लौटने की मजबूरी नहीं है। एक नजर डालते हैं उन पांच पूर्व WWE सुपरस्टार्स पर जो शायद कभी भी WWE में वापस नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें: 5 WWE दिग्गज जो बिग शो की तरह AEW में जा सकते हैं
#5 पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक
एक समय ऐसा था जब सीएम पंक (CM Punk) खुद को दुनिया का बेस्ट रेसलर समझते थे। वह WWE में अपने करियर में काफी बेहतरीन काम कर रहे थे, लेकिन सात साल पहले उन्होंने कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया था। इसके बाद से पंक ने UFC में अपना भाग्य आजमाने के अलावा एक्टिंग बिजनेस में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पार्ट-टाइम रेसलर्स से दिक्कत थी
पंक ने रिंग में वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो सका है। WWE में पंक को बैकस्टेज पर कुछ समस्याएं थी और यह साफ है कि यदि वह वापसी करेंगे तो उन्हें एक बार फिर से ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। AEW पूर्व चैंपियन को रिंग में वापसी का अच्छा ऑफर दे रही है जहां उन्हें विंस मैकमैहन (Vince McMahon) या ट्रिपल एच (Triple H) को नहीं झेलना पड़ेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।