प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में साल 2019 में बहुत बड़ा बदलाव आया, इसी साल में AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) की शुरुआत हुई जो अब WWE की सबसे बड़ी विरोधी कंपनी बनी हुई है। टोनी खान का प्रोमोशन अभी तक कई पूर्व दिग्गज WWE सुपरस्टार्स को भी अपने रोस्टर में शामिल कर चुका है।
WWE सुपरस्टार्स का AEW में जाने का दौर अभी भी थमा नहीं है। इस लिस्ट में 2 सबसे नए और बड़े नाम बिग शो (Big Show) और क्रिश्चियन (Christian) हैं। उनके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) AEW के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
क्रिस जैरिको (Chris Jericho) समेत कई अन्य पूर्व WWE सुपरस्टार्स को AEW में सफलता प्राप्त हुई है। इस आर्टिकल में हम उन 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखेंगे जिन्हें AEW में भी अच्छी सफलता मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
जॉन मोक्सली AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने
जॉन मोक्सली को WWE में डीन एम्ब्रोज़ के नाम से जाना जाता था। द शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया, सैथ रॉलिंस उस समय के बड़े हील सुपरस्टार बनकर उभरे, लेकिन एम्ब्रोज़ को एक अजीब और कॉमेडी कैरेक्टर दिया गया था।
वो इस कॉमेडी कैरेक्टर को भी अच्छे से निभा रहे थे, लेकिन WWE ने कभी उन्हें सीरियस कैरेक्टर में बुक नहीं किया। खैर, इसके बावजूद उन्होंने कई चैंपियनशिप जीतीं। अंत में उन्हें हील टर्न देने की कोशिश की गई, जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।
WWE की इस नाकामी के बाद उन्हें केवल अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतज़ार था और कंपनी छोड़ने का मन बना चुके थे। AEW में शुरू से ही उन्हें हार्डकोर रेसलर के रूप में बुक किया गया और इस बीच AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के WWE करियर के 5 सबसे अजीबोगरीब लम्हे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।