प्रो रेसलर्स का कॉन्ट्रैक्ट बाकी स्पोर्ट के प्लेयर्स जैसा ही होता है। कई रेसलर्स का कॉन्ट्रैक्ट लम्बा होता है जबकि कुछ को सिर्फ थोड़े समय के लिए ही कॉन्ट्रैक्ट में रखा जाता है। कई WWE सुपरस्टार्स तो ऐसे भी हैं जिन्हें हर मैच के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में बैकस्टेज तगड़ी बहस देखी गई
इंडिपेंडेंट सर्किट में ऐसे कई रेसलर्स इस समय मौजूद हैं जो काफी शानदार काम करते हैं। WWE भी अपनी कंपनी में ऐसे ही रेसलर्स को लाना चाहती है जोकि रिंग में शानदार काम करते हों। इससे उन्हें फायदा होगा और बदले में कंपनी भी उन रेसलर्स को बड़ा पुश देगी। इस समय कई ऐसे रेसलर्स हैं जोकि फ्री एजेंट्स हैं। आने वाले समय में उन्हें WWE या फिर AEW की तरह से कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही 5 फ्री एजेंट्स के बारे में जिन्हें आने वाले समय में WWE या AEW साइन कर सकती है।
#5 WWE या फिर AEW में दिख सकती हैं प्रिस्किल्ला कैली
प्रिस्किल्ला कैली ने थोड़े समय के लिए WWE और AEW दोनों के लिए काम किया है। वह एक समय पर Mae Young Classic टूर्नामेंट में लड़ते हुए नज़र आई थीं। इस साल के शुरुआत में उन्होंने क्रिस जैरिको के Rock 'N' Wrestling Rager में ब्रिट बेकर के खिलाफ भी मैच लड़ा था। दोनों कंपनी के लिए उन्होंने कुछ समय के लिए काम किया है मगर इन्हें अभी तक कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है।
जल्द ही इन्हें AEW साइन कर सकती है क्योंकि उनके विमेंस डिवीजन को एक अपग्रेड की जरूरत है।
#4 कैली क्लीन
कैली क्लीन को भी अभी तक WWE या AEW जैसी कंपनी कि ओर से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। वो रिंग ऑफ़ हॉनर के विमेंस ऑफ़ हॉनर डिवीजन का एक बड़ा हिस्सा थीं और उन्होंने अपने टाइटल को काफी सारे रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड किया है। वह इस समय एक फ्री एजेंट हैं और इन्हें भी जल्द ही WWE या AEW की तरह से कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Raw, अच्छी और बुरी बातें: WWE से हुई 2 बड़ी गलतियां