WWE Raw का एपिसोड बढ़िया था लेकिन नए सीजन के रूप में देखा जाए तो शो ने निराश किया है। देखकर नहीं लगा कि ये Raw का सीजन प्रीमियर था। WWE ने स्टोरीलाइन को सही तरह से आगे नहीं बढ़ाया। Raw के एपिसोड में सारी चीज़ें ही खराब नहीं थी लेकिन समय-समय पर लगा कि कंपनी ने गलतियां की है।Raw की शुरुआत में रेट्रीब्यूशन ने द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस को घेर लिया और फिर अचानक से द हर्ट बिजनेस की वहां पर एंट्री हुई। इसके बाद टैग टीम मैच हुआ और फीन्ड ने आकर अपना बदला लिया। ये सैगमेंट देखने में काफी बढ़िया लगा। उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ मिक्स में लाएं।ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 अक्टूबर 2020Raw के एपिसोड में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिली लेकिन कुछ जगहों पर फैंस को काफी बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: एजे स्टाइल्स Raw में अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर आएHow it started: How it's going: pic.twitter.com/xLOZqol411— WWE (@WWE) October 20, 2020एजे स्टाइल्स न सिर्फ Raw के बल्कि इस पूरे बिजनेस के सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक है। वो कभी भी रिंग में बड़े सुपरस्टार की तरह नजर नहीं आए क्योंकि उनका कद छोटा है और रेसलिंग स्टाइल काफी अलग है। ऐसे में उन्हें जॉर्डन ओमाबेहिन के साथ डालने का निर्णय काफी अच्छा है।It looks like the bouncer from Raw Underground and NXT signee, Jordan Omogbehin, is paired with AJ Styles #WWERaw— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) October 20, 2020जॉर्डन को Raw अंडरग्राउंड के लिए याद रखा जाता था। कुछ समय पहले SmackDown में स्टाइल्स और जोसेफ पार्क को साथ लाने की कोशिश की थी। अब Raw में उन्हें अच्छा और ताकतवर बॉडीगार्ड मिल चुका है। इससे एजे स्टाइल्स समेत जॉर्डन को भविष्य में काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। जॉर्डन को आते ही टॉप स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।ये भी पढ़ें- WWE Raw, Twitter Reactions: Hell In a Cell से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड ने फैंस को किया निराश, ट्विटर पर फूटा गुस्सा