Hell in a Cell को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 25 अक्टूबर 2020 (भारत में 26 अक्टूबर) को होने वाले Hell in a Cell पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।
हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप और बेली बनाम साशा बैंक्स के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।
हैल इन ए सैल पीपीवी को शुरू होने में अब काफी समय बाकी रह गया है ऐसे में यही सही समय है जब हम इस पीपीवी से जुड़े तमाम फैक्ट्स के बारे में बात करें और उसकी जानकारी आपको दें। इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2020 से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद आपको नहीं पता होंगे।
5. Hell In A Cell के अंदर पहली बार आई क्विट मैच
हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस एक बार फिर अपने भाई जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरेंगे। रोमन रेंस और जे उसो के बीच होने वाला यह मुकाबला हैल इन ए सैल "आई क्विट" मैच होगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैल इन सैल के अंदर होने वाला यह पहला "आई क्विट" मैच है। इससे पहले हैल इन ए सैल पीपीवी के इतिहास में कभी भी "आई क्विट" मैच बुक नहीं किया गया है। रोमन रेंस क्लैश ऑफ चैंपियंस में जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर चुके हैं और हैल इन ए सैल पीपीवी में भी उनकी जीत की पूरी संभावना है।