WWE सुपरस्टार्स के पास मैच जीतने के लिए अपना कोई ना कोई फिनिशिंग मूव जरूर होता है। उदाहरण के तौर पर ब्रॉक लैसनर का एफ-5 WWE के इतिहास के सबसे खतरनाक फिनिशिंग मूव्स में से एक है।अक्सर 2 या 2 से अधिक रेसलर्स को एक ही फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते देखा गया है। इस बीच मूव्स के चुराए जाने को लेकर सुपरस्टार्स के संबंधों में खटास भी पड़ते देखी गई है। कोई भी सुपरस्टार नहीं चाहेगा कि जिस मूव ने उन्हें कई यादगार जीत दिलाई हों, उसका प्रयोग कोई और करे।ये भी पढ़ें: WWE के 6 अजीब जोड़ियां जो फैंस को बहुत पसंद आईWWE के कई फिनिशिंग मूव्स से कई दिलचस्प कहानियां भी जुड़ी हुई हैं। इसलिए आइए जानते हैं WWE के 5 फिनिशिंग मूव्स और उनसे जुड़ी सबसे दिलचस्प कहानियों के बारे में।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को आग लगा दी गईटाइट पैंट्स के कारण WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को मिली क्लेमोर किकThe @Undertaker has taught me so much, intentionally and unintentionally. Lesson one, never laugh at ringside when extras are doing tryouts. 20 year old Drew still has nightmares about this moment...#Undertaker30 pic.twitter.com/tzQGLurENQ— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 1, 2020क्लेमोर किक मौजूदा समय में WWE के सबसे प्रभावशाली मूव्स में से एक है, जिसका इस्तेमाल ड्रू मैकइंटायर को नियमित रूप से रिंग में करते देखा जाता है। 250 पाउंड से अधिक वजन के रेसलर की इस किक के सामने शायद कोई भी नहीं आना चाहेगा।लेकिन WWE के साथ अपने पहले सफर के समय मैकइंटायर इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते थे। कुछ समय पहले मैकइंटायर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के Broken Skull Sessions पॉडकास्ट पर नजर आए जहां उन्होंने इस मूव के बारे में बात की।उन्होंने कहा, "3MB ग्रुप ने मुझे जो सबसे यादगार चीज दी वो क्लेमोर किक ही रही। 3MB के शुरुआती दिनों में हम टाइट पैंट पहना करते थे, उस समय जब मैं किक लगाने के लिए आगे बढ़ा तो मुझे अहसास हुआ कि ज्यादा स्ट्रेच करने से मेरी पैंट फट भी सकती है और जब मैंने मूव लगाया तो अपने प्रतिद्वंदी के साथ मैं भी नीचे गिर पड़ा।""THANK GOD!" for #3MB, because without it, @DMcIntyreWWE might not have the #Claymore.The #WWEChampion joins @steveaustinBSR on The #BrokenSkullSessions, available now to stream anytime on @WWENetwork! pic.twitter.com/9GWVm4kE7k— WWE Network (@WWENetwork) December 20, 2020मैकइंटायर ने आगे कहा, "मैच के बाद बैकस्टेज किसी ने मुझसे कहा कि मुझे इस मूव को ड्रॉप नहीं करना चाहिए, इसमें केवल थोड़े बदलाव की जरूरत है। वो बदलाव सही साबित हुआ और असल में मुझे क्लेमोर किक उस टाइट पैंट की वजह से ही मिली।"अब द स्कॉटिश साइकोपैथ उस दौर से आगे बढ़ चुके हैं और एकदम परफेक्ट तरीके से क्लेमोर किक का इस्तेमाल करते हैं।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं