पिछले हफ्ते रॉ का एपिसोड कुछ खास नहीं था और जबकि डब्लू डब्लू ई(WWE) के अगले पीपीवी TLC के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है, इसलिए विंस मैकमैहन और पॉल हेमन चाहते होंगे कि वह इस हफ्ते रॉ का एक अच्छा एपिसोड दे पाएं।अगर बात करें पिछले हफ्ते के एपिसोड की तो फैंस को सैथ रॉलिंस का सैगमेंट कुछ खास पसंद नहीं आया। साथ ही केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले का मैच ऑथर्स ऑफ़ पेन के दखल के कारण पूरा नहीं हो पाया।इसके अलावा कई साधारण स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। अब जबकि रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर TLC का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस हफ्ते रॉ में WWE को कुछ ऐसा करने की जरुरत है जिससे दर्शकों की TLC पीपीवी को लेकर दिलचस्पी बढ़े।यह भी पढ़े: 5 कारण क्यों WWE ने ल्यूक हार्पर को कंपनी से निकालने का फैसला लियाइस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रोचक चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती है।#5 लिव मॉर्गन, शार्लेट फ्लेयर & बैकी लिंच के खिलाफ द कबुकी वॉरियर्स की मदद करने के लिए वापसी करेंगीpic.twitter.com/zIdeOCfzdE— LIV Morgan (@YaOnlyLivvOnce) December 7, 2019लिव मॉर्गन पिछले कुछ समय से WWE से बाहर चल रही है और वह लगातार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी वापसी की संकेत दे रही है और ऐसा लग रहा है कि इस बार वह बिल्कुल नए गिमिक के साथ वापसी करेंगी।अगर बैकी लिंच, द कबुकी वॉरियर्स के खिलाफ शार्लेट की मदद करने के लिए वापसी करती हैं तो हो सकता है द कबुकी वॉरियर्स की मदद करने के लिए लिव मॉर्गन वापसी करे। मॉर्गन के जुड़़ने पर न केवल कबुकी वॉरियर्स की टीम और भी खतरनाक हो जाएगी बल्कि इस कारण द कबुकी वॉरियर्स को एक लिव मॉर्गन के रूप में माउथपीस भी मिलेगा जो कि जरूरत पड़ने पर उनके लिय प्रोमो कट कर सकती है।