WWE द्वारा आयोजित होने वाले समरस्लैम पीपीवी 2020 में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस ड्रीम मैच को लेकर सभी फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है और वर्तमान समय में रैंडी ऑर्टन रॉ ब्रांड के सबसे हील सुपरस्टार है। इस मैच को इसलिए बुक किया ताकि ड्रू मैकइंटायर के टाइटल रन को सफल बनाया जा सके।The #WWEChampionship is on the line at #SummerSlam when @DMcIntyreWWE defends the gold against #TheViper @RandyOrton! https://t.co/CgYWVb1C0U pic.twitter.com/tjBJUCeFx7— WWE SummerSlam (@SummerSlam) July 28, 2020इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती है।5- WWE में बड़ा और आखिरी टाइटल रनइस सप्ताह आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने अपने रेसलिंग करियर की उपलब्धियों को गिनाया। इस बात से कोई भी प्रो रेसलिंग फैन इंकार नहीं कर सकता कि ऑर्टन कंपनी के इतिहास में सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार में से एक है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में 13 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है। अगर रैंडी ऑर्टन समरस्लैम पीपीवी 2020 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर लेते है तो वह ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे। इसके साथ ही शायद यह इनका सबसे बड़ा और आखिरी टाइटल रन है।ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्सAre @DMcIntyreWWE's days with the #WWEChampionship numbered?#WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/sLAk8I38Hz— WWE Universe (@WWEUniverse) July 28, 20204- सर्वाइवर सीरीज 2020 में रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायटWe Need This Feud. The Fiend vs Randy Orton #WWE #WrestlingCommunity pic.twitter.com/mfs39HGonn— Drew McChamp ⚔🖤 #NEO #PTW #TNA (@PunkerOnYT) June 27, 2020ब्रे वायट का नया गिमिक द फीन्ड वर्तमान समय में फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है। समरस्लैम पीपीवी के लिए एक बड़े टाइटल मैच की घोषणा हो चुकी है और आने वाले समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मैच की घोषणा हो सकती है। यह मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच देखने को मिल सकता है। अगर इस मैच में ब्रे वायट और WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में रैंडी ऑर्टन जीत जाते हैं तो सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2020 में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच मैच देखने को मिल सकता है।Looks like Randy Orton is back in the Wyatt Family compound! #RAW #WWE pic.twitter.com/NE8Ixsx1F0— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 10, 2020ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई