2020 रॉयल रंबल शुरू होने में कम समय रह गया है इस पीपीवी में होने वाले बैटल रॉयल मैच के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स के नाम की घोषणा हो चुकी है।
मेल और फीमेल रॉयल रंबल मैचों के अलावा इस पीपीवी के लिए अभी कुछ ही मैचों की घोषणा हुई है। बैकी लिंच रॉयल रंबल पीपीवी के लिए असुका को चैलेंज कर चुकी है। इसके अलावा डेनियल ब्रायन vs द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को भी इस पीपीवी के लिए अधिकारिक किया जा चुका है। साथ ही रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने जा रहे रोमन रेंस इस पीपीवी में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों रोमन रेंस को रॉयल रंबल 2020 मैच नहीं जीतना चाहिए
आपको बता दें, पिछले साल रॉयल रंबल पीपीवी में कुल 10 मैच देखने को मिले थे और वर्तमान में भी ऐसे कई स्टोरीलाइन चल रही है जो इस पीपीवी में मैच का रूप ले सकते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकती है।
#5.इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शिंस्के नाकामुरा
ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी समय से शिंस्के नाकामुरा के साथ फ्यूड में हैं और ऐसा लग रहा है कि रॉयल रंबल पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। शिंस्के नाकामुरा काफी लंबे वक़्त से चैंपियन है और देखा जाए तो उनका चैंपियनशिप रन काफी खराब रहा है। इस बात की संभावना है कि स्ट्रोमैन इस पीपीवी में नाकामुरा को हराकर WWE में अपना पहला सिंगल टाइटल जीत सकते हैं।