5 गलतियां जो Survivor Series 2019 में WWE को भारी नुकसान पहुंचा सकती है

विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच
विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है और एक-एक घंटा बीतने के साथ ही फैंस की दिलचस्पी भी इस इवेंट के प्रति बढ़ती जा रही है। NXT के आने से सर्वाइवर सीरीज 2019 की अहमियत दोगुनी हो गई है क्योंकि डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में पहली बार कंपनी की तीनों ब्रांड्स आमने-सामने आ रही हैं।

मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जब मैच कार्ड अच्छे होते हैं तो WWE द्वारा होने वाली गलतियों की संभावना भी बढ़ जाती है।

विंस मैकमैहन चाहे रेसलिंग यूनिवर्स को कई दशकों से डोमिनेट करते आए हैं लेकिन इस दौरान उनसे ढ़ेरों गलतियां भी हुई हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 गलतियां आपके सामने रख रहे हैं जो सर्वाइवर सीरीज में WWE को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।

यह भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन मुकाबले के 5 संभावित अंत

# द फीन्ड की हार

सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड को डेनियल ब्रायन का सामना करना है जो संभव ही मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट्स में से एक हैं। फैंस का इतना साथ होने के कारण वो किसी भी स्थिति में अपने प्रतिद्वंदी को ताकतवर दिखा सकते हैं और कमजोर भी।

परिस्थितियां ब्रायन के अनुकूल होने के बावजूद ब्रायन को अभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिलहाल द फीन्ड अपने करियर के चरम पर हैं और डेनियल ब्रायन के खिलाफ एक हार उन्हें वहाँ पहुंचा सकती है जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी।

बेहतर होगा कि WWE उन्हें रेसलमेनिया 36 तक चैंपियन बने रहने दे क्योंकि ब्रायन को हार से फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा लेकिन वायट को जरुर काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# बैकी लिंच की क्लीन तरीके से हार

यह एक कड़वी सच्चाई है कि रेसलिंग फैंस बैकी लिंच को अब ज्यादा समय तक रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन यह भी एक बड़ा सच है कि वो कंपनी की मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार हैं और उन्हें एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में जवाब भी अच्छा मिल रहा है। इसलिए बैकी को क्लीन तरीके से हराने की WWE की रणनीति विफल भी साबित हो सकती है।

अगर विंस मैकमैहन, शायना बैज़लर को इस मैच के विजेता के रूप में देख रहे हैं तो बेहतर होगा कि बैज़लर, बैकी के बजाय बेली को पिन करें।

बेली ने कुछ समय पहले ही हील टर्न लिया है वहीँ बैकी पिछले कई महीनों से बेबीफेस हैं इसलिए WWE को अपने सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार को बचाने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल थ्रेट चैंपियंस मैच के 5 संभावित अंत

# रे मिस्टीरियो का नया WWE चैंपियन बनना

इस बात में कोई संदेह नहीं कि रे मिस्टीरियो के पास रॉ ब्रांड का मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनने की काबिलियत है लेकिन सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर की हार बेहद खराब फैसला साबित हो सकता है। इतनी जल्दी WWE चैंपियनशिप गंवाने से लैसनर की कोफी किंग्सटन पर एकतरफा जीत का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

यह भी मानने वाली बात है कि ब्रॉक को अगर हार भी मिली तो वो क्लीन तरीके से नहीं मिलेगी क्योंकि केन वैलासलेज़ और डोमिनिक या फिर डियो मैडिन द्वारा हमले की संभावनाएं चरम पर हैं।

परिस्थितियां द बीस्ट के हारने की ज्यादा नजर आ रही हैं लेकिन WWE को उन्हें अभी कुछ महीने तक और चैंपियन बनाए रखना चाहिए। बेहतर होगा कि रेसलमेनिया 36 के लिए उन्हें ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी में शामिल किया जाए और अगले चैंपियन भी मैकइंटायर ही बने।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो को चैंपियन नहीं बनना चाहिए

# सर्वाइवर सीरीज की स्टोरीलाइंस को लंबा खींचना चाहिए

सर्वाइवर सीरीज में रेसलर्स अपनी ब्रांड को ज्यादा ताकतवर दिखाने का प्रयास करते हैं लेकिन इसके बाद आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि सर्वाइवर सीरीज को दरकिनार कर सुपरस्टार्स पहले की तरह उन्हीं पुरानी फ्यूड्स में शामिल हो जाते हैं।

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो स्मैकडाउन में शामिल बैरन कॉर्बिन और रोमन रेंस इन दिनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हैं। वहीँ रैंडी ऑर्टन ने भी हाल ही में रिकोशे के साथ टीम बनाकर एक बड़ी दुश्मनी की ओर इशारा किया था।

अब WWE क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन को यह समझना होगा कि सर्वाइवर सीरीज में जो स्टोरीलाइन जिस ओर जाती दिखाई दें उन्हें उसी दिशा में मोड़ देना चाहिए। अगर उन्हीं स्टोरीलाइंस को अगर रेसलमेनिया 36 तक खींचा जाता है तो और भी बेहतर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं

# NXT को सभी मुकाबलों में हार नहीं मिलनी चाहिए

यह बात जगजाहिर है कि रॉ और स्मैकडाउन की अहमियत NXT से कहीं ज्यादा है क्योंकि यही दो शोज़ WWE के लिए सबसे ज्यादा व्यूअरशिप बटोरते हैं। इसके बावजूद विंस मैकमैहन को यह बात समझनी चाहिए कि अगर वो NXT के स्तर को भी ऊपर उठाना चाहते हैं तो उन्हें ट्रिपल एच और उनकी टीम को एक मौका जरूर देना चाहिए।

सर्वाइवर सीरीज के लिए इस पूरी स्टोरीलाइन में NXT को ही ज्यादातर मौकों पर ताकतवर दिखाया गया है और इस बीच NXT सुपरस्टार्स को रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स पर बड़ी जीत भी मिली है।

AEW के साथ चल रही रेस में अगर विंस को NXT की जीत में बड़ा योगदान देना है तो जरुर सर्वाइवर सीरीज में टीम NXT को कुछ मैचों में ताकतवर दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: 3 सबसे बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकते हैं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications