कुछ दिन बाद यानी सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब रॉ, स्मैकडाउन और NXT की विमेंस चैंपियंस एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। बैकी लिंच, बेली और शायना बैज़लर के बीच की इस भिड़ंत पर पूरा रेसलिंग यूनिवर्स अपनी नजरें गढ़ाए बैठा है क्योंकि ऐसे ऐतिहासिक पल का हिस्सा भला कौन नहीं बनना चाहेगा।
इस मुकाबले में बैकी और बेली से ज्यादा फैंस को बैज़लर का इंतज़ार रहेगा क्योंकि वो पहली बार सर्वाइवर सीरीज में भाग ले रही हैं। बैज़लर के सामने 'द मैन' की चुनौती है जो रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रॉ विमेंस टाइटल हारी नहीं हैं। दूसरी चुनौती का नाम बेली है जो डब्लू डब्लू ई (WWE) में 3 वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं।
इस आर्टिकल में हम इस बहुचर्चित ट्रिपल थ्रेट चैंपियन बनाम चैंपियन मैच के 5 संभावित अंत आपके सामने रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं
# बैकी लिंच को मिलेगी एक और बड़ी जीत
हालांकि इस मैच में बैकी लिंच के जीतने की संभावनाएं बेहद कम हैं क्योंकि इस जीत की फिलहाल उन्हें कोई खास जरुरत नहीं है। लेकिन हमें यह भी नहीं भुलना चाहिए कि पिछले करीब 8 महीनों से रॉ विमेंस टाइटल उनके पास है और जो भी उनके रास्ते में आया है उसे हार का स्वाद ही चखना पड़ा है।
पिछले कुछ महीनों में ऐसा देखने को मिला है कि फैंस 'द मैन" के खिलाफ होते जा रहे हैं, इसलिए हो सकता है कि WWE ने एक बार फिर बैकी को जीत के लिए बुक किया हो। इस जीत से उन्हें रेसलमेनिया 36 के लिए एक फ्रेश स्टार्ट मिल सकेगा जिसकी उन्हें फिलहाल सख्त जरुरत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# बेली को मिलेगी चौंकाने वाली जीत
इस पूरी स्टोरीलाइन में अभी तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा गया है। कुछ दिन पहले WWE ने एक ट्वीट के जरिए फैंस से पूछा था कि शायना बैज़लर और बैकी लिंच में से कौन बेहतर चैंपियन है। अब यह तो सोशल मीडिया टीम ही बता सकती है कि उन्होंने क्यों बैज़लर और बैकी को ही इसमें शामिल किया और बेली को क्यों नहीं किया।
लगातार WWE भी इस तरह बेली को किनारे रख कर शायद किसी बड़ी चीज की ओर इशारा कर रही है। इसलिए हो सकता है कि मैच में बैकी लिंच और शायना बैज़लर, बेली को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे से भिड़ जाएं और कमजोर नजर आने वाली बेली इसी चीज का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज कर ले।
यह भी पढ़ें: 3 सबसे बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिल सकते हैं
# शायना बैज़लर को मिलेगी जीत
पिछले करीब 1 साल में शायना बैज़लर पूरी NXT विमेंस डिवीजन को डोमिनेट करती आ रही हैं और ऐसे बहुत ही कम मुकाबले रहे जिनमें उन्हें हार मिली हो। अब सर्वाइवर सीरीज के लिए इस स्टोरीलाइन में भी NXT सुपरस्टार्स को ही ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया है।
यहाँ से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच NXT को भी रॉ और स्मैकडाउन जैसा दर्जा दिलाना चाहते हैं। दूसरा सवाल यह है कि क्या रॉयल रंबल में बैज़लर और बैकी एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं। आखिरी बड़ा सवाल यह है कि क्या WWE फोर-हॉर्स-विमेन बनाम UFC फोर-हॉर्स-विमेन जल्द ही आमने-सामने आने वाली हैं।
इन सवालों के जवाब कुछ भी हो, यह तो तय है कि विंस मैकमैहन जरूर बैकी और बैज़लर के बीच बड़ी स्टोरीलाइन पर काम कर रही है और इस दुश्मनी को आगे बढ़ाने के लिए NXT विमेंस चैंपियन को जीत की सख्त जरुरत है।
यह भी पढ़ें: 5 निराशाजनक चीजें जो सर्वाइवर सीरीज 2019 में देखने को मिल सकती हैं
# डिसक्वालिफिकेशन के रूप में खत्म होगा मैच
आमतौर पर जब भी कोई बड़ा मैच, नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म होता है तो लोग इसके प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हैं लेकिन यह भी एक संभावना है जो सर्वाइवर सीरीज के इस मैच में देखने को मिल सकती है।
बैज़लर के पास अपनी टीम है जो इस मैच में दखल दे सकती है, वहीँ बेली का साथ देने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड साशा बैंक्स बाहर आ सकती हैं और बैकी के पास शार्लेट फ्लेयर के रूप में अच्छी पार्टनर मौजूद है। NXT के हालिया एपिसोड में देखने को मिला था कि स्मैकडाउन, रॉ और NXT विमेंस सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी झड़प हो गई थी, ऐसा ही कुछ इस ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान भी देखने को मिल सकता है।
हालांकि ट्रिपल थ्रेट मुकाबलों में डिसक्वालिफिकेशन का कोई नियम नहीं होता लेकिन जब स्थिति बेकाबू हो जाए तो रेफरी के पास मैच को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।
यह भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन मुकाबले के 5 संभावित अंत
# बैकी लिंच से बदला लेने के लिए रोंडा राउजी की वापसी
अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि रोंडा राउजी अगर WWE में वापसी करने वाली हैं तो उनकी वापसी आखिर कब होगी। अगर आने वाले समय में बैकी और रोंडा के बीच कोई फाइट नहीं हुई तो शायद काफी फैंस इस फैसले से नाराज हो जाएंगे क्योंकि रेसलमेनिया 35 में इस दुश्मनी का ठीक तरीके से अंत नहीं हो पाया था।
बैकी अभी भी रॉ विमेंस चैंपियन हैं और अब उन्हें सबसे लंबे समय तक रॉ विमेंस चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने से कोई नहीं रोक सकता। खैर, रोंडा अब अपना रिकॉर्ड टूटने से तो नहीं बचा सकती लेकिन वो अपनी रियल लाइफ फ्रेंड शायना बैज़लर की मदद कर NXT को जीत जरूर दिला सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज के लिए WWE प्लान कर सकता है