सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2019 अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है और एक-एक घंटा बीतने के साथ ही फैंस की दिलचस्पी भी इस इवेंट के प्रति बढ़ती जा रही है। NXT के आने से सर्वाइवर सीरीज 2019 की अहमियत दोगुनी हो गई है क्योंकि डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में पहली बार कंपनी की तीनों ब्रांड्स आमने-सामने आ रही हैं।मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जब मैच कार्ड अच्छे होते हैं तो WWE द्वारा होने वाली गलतियों की संभावना भी बढ़ जाती है।विंस मैकमैहन चाहे रेसलिंग यूनिवर्स को कई दशकों से डोमिनेट करते आए हैं लेकिन इस दौरान उनसे ढ़ेरों गलतियां भी हुई हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 गलतियां आपके सामने रख रहे हैं जो सर्वाइवर सीरीज में WWE को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।यह भी पढ़ें: द फीन्ड और डेनियल ब्रायन मुकाबले के 5 संभावित अंत# द फीन्ड की हारpic.twitter.com/A1xzyVyCuM— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) November 9, 2019सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड को डेनियल ब्रायन का सामना करना है जो संभव ही मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट्स में से एक हैं। फैंस का इतना साथ होने के कारण वो किसी भी स्थिति में अपने प्रतिद्वंदी को ताकतवर दिखा सकते हैं और कमजोर भी।परिस्थितियां ब्रायन के अनुकूल होने के बावजूद ब्रायन को अभी यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिलहाल द फीन्ड अपने करियर के चरम पर हैं और डेनियल ब्रायन के खिलाफ एक हार उन्हें वहाँ पहुंचा सकती है जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी।बेहतर होगा कि WWE उन्हें रेसलमेनिया 36 तक चैंपियन बने रहने दे क्योंकि ब्रायन को हार से फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा लेकिन वायट को जरुर काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं