साल 2019 आधा बीत चुका है, WWE ने इस साल कई सारी अच्छी चीजें की और कई सारी गलतियां भी की है। WWE ने इस साल कुल 6 पीपीवी को आयोजित किया है और सारे ही पीपीवी ड्यूल ब्रांड थे। इस साल फैंस को रॉ और स्मैकडाउन में कोई भी रुचि नहीं रही है और वह सिर्फ बड़े इवेंट्स को देखना ही पसंद करते हैं।
रॉ, स्मैकडाउन और NXT WWE के मुख्य शो है और इसमें भी कंपनी ने कई सारी गलतियां की है। 2019 में कोफी किंग्सटन और बैकी लिंच जैसे कई सारे मिड-कार्ड सुपरस्टार्स को अपना टैलेंट को दिखाने का मौका मिला है।
इसके अलावा हमने 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन, साशा बैंक्स और रोमन रेंस जैसे टॉप स्टार्स की खराब बुकिंग भी देखी है। WWE के पास काफी ज्यादा बड़ा रोस्टर से और लगभग आधे सुपरस्टार्स को तो अपना टैलेंट दिखाने का मौका ही नहीं मिल पाता है।
WWE ने 2019 में कई सारी खराब चीजें की है जो उनके अनुसार सही है, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं 5 गलतियों के बारे में जो WWE ने अब तक साल 2019 में की है।
ये भी पढ़ें:- 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने WWE को दिया खास संदेश
#5 रैसलमेनिया में बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल के बीच मैच बुक करना
रैसलमेनिया 35 से कुछ समय पहले कर्ट एंगल ने घोषणा की थी कि वह साल के सबसे बड़े शो में रिटायर होने वाले हैं। अगले ही हफ्ते एंगल ने बताया कि बैरन कॉर्बिन उनके प्रतिद्वंद्वी होने वाले हैं, फैंस को यह बात अच्छी नहीं लगी।
शुरुआत में लगा कि इन सबकी वजह कॉर्बिन है लेकिन बाद में पता चला कि WWE ने ही कर्ट एंगल को इस मैच के लिए मनाया था। फैंस को अंतिम समय तक लग रहा था कि कोई बड़ा सुपरस्टार्स मैच में बैरन कॉर्बिन की जगह लेने वाला है पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यह WWE की 2019 में की गयी बड़ी गलतियों में से एक थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं