23 जून, 2019 को WWE का स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी होने जा रहा है। इस शो में WWE ने कुछ अच्छे मैचों का एलान भी किया है और कुछ पिछले पीपीवी के रीमैच भी शो के लिए बुक हुए हैं। यह इवेंट टकोमा डोम, वॉशिंगटन में होने वाला है।
अभी तक WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए कुल 9 मैचों का एलान किया है जिसमें स्मैकडाउन, रॉ और 205 लाइव के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, जिसमें कॉर्बिन को गेस्ट रेफरी चुनने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने WWE को दिया खास संदेश
कोफी किंग्सटन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच भी WWE चैंपियनशिप के लिए सुपर शोडाउन का रीमैच होगा। इसके अलावा रोमन रेंस भी मैकइंटायर का मुकाबला करेंगे। बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच होगा, बैकी लिंच और लेसी इवांस का MITB रीमैच होगा।
समोआ जो अपनी US चैंपियनशिप को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस शो के लिए कुछ खास टिकट नहीं बिकी हैं लेकिन इस पीपीवी से ही आने वाले समय मे समरस्लैम और एक्सट्रीम रूल्स की स्टोरीलाइन तैयार होगी। इस कारण से यह इवेंट भी अहम रहने वाला है।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में हो सकती हैं।
#3 रिकोशे तगड़े मैच में US चैंपियनशिप जीत जाएं
WWE ने रॉ के अंतिम एपिसोड में ही इस मैच की घोषणा कर दी थी। यह मैच पूरे शो का सबसे अच्छा मैच बन सकता है और इस मैच को सबसे ज्यादा स्टार रेटिंग्स भी मिल सकती है। सारे लोग उम्मीद कर रहे हैं कि हमें यहां समोआ जो अपने टाइटल को रिटेन करने वाले हैं।
अगर WWE रिकोशे को टॉप स्टार बनाना चाहती है तो उन्हें इस मैच में कुछ अलग करना होगा और रिकोशे को मेन रोस्टर पर US चैंपियनशिप के रूप में अपनी पहली टाइटल देनी होगी। फैंस को भी WWE का यह निर्णय काफी ज्यादा पसंद आएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं