WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के मैच कार्ड में बड़े-बड़े चैंपियनशिप मैच शामिल हैं लेकिन इनमें से अधिकतर मुकाबलों की भविष्यवाणी करना काफी हद तक आसान है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि शो अच्छा नहीं होगा, क्योंकि अधिकतर मैचों का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा है।बड़े सुपरस्टार्स आगामी पीपीवी में भाग ले रहे हैं इसलिए WWE को ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि एक छोटी सी गलती भी पूरे शो से फैंस का ध्यान भटका सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 गलतियां आपके सामने रख रहे हैं जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियांWWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में एलेक्सा ब्लिस का ना होना😮 😮 😮 😮#SmackDown @AlexaBliss_WWE @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/dtDILzmicx— WWE (@WWE) September 26, 2020इन दिनों एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर काफी अधिक सुर्खियां बटोर रहा है और अभी इस बारे में कोई पुख्ता संकेत नहीं मिल पाए हैं कि आखिर WWE एलेक्सा के इस कैरेक्टर में बदलाव से क्या हासिल करने की कोशिश कर रही है।लेकिन हफ्ते दर हफ्ते द फीन्ड का प्रभाव उनपर गहराता जा रहा है, इसलिए फैंस जरूर उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में शामिल होते देखना चाहेंगे। फिर चाहे वो बेली के खिलाफ Smackdown विमेंस चैंपियनशिप मैच में निकी क्रॉस की हार की वजह बनें या किसी अन्य भूमिका में।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिएनिकी क्रॉस का Smackdown विमेंस चैंपियन बननाIs it finally @NikkiCrossWWE's time?She challenges @itsBayleyWWE for the SmackDown Women's Championship, this Sunday, at #WWEClash! pic.twitter.com/l6WS802Hn6— WWE on FOX (@WWEonFOX) September 23, 2020वैसे तो बेली को क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में निकी क्रॉस के खिलाफ Smackdown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। बेली चाहे हील सुपरस्टार का किरदार निभा रही हों लेकिन शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो क्रॉस के हाथों उन्हें हारते देखना चाहेगा।इस पीपीवी के बाद बेली और साशा बैंक्स की चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का शुरू होना निश्चित है, इसलिए निकी के इस मैच में जीतने का कोई मतलब नहीं बनता। अगर ऐसा होता भी है तो इससे ना बेली, ना निकी क्रॉस और ना ही इस स्टोरीलाइन से जुड़े अन्य सुपरस्टार को कोई फायदा पहुंचेगा।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में किसी भी कीमत पर नहीं हारना चाहिए