डब्लू डब्लू ई(WWE) एक-दो साल से रॉ और स्मैकडाउन लाइव की व्यूअरशिप को लेकर बहुत परेशान है। रॉ और स्मैकडाउन लाइव टीवी शो की व्यूअरशिप पिछले कुछ समय से लगातार नीचे गिर रही है। इस वजह से WWE अब अपने एटीट्यूड एरा की तरफ लौटती दिख रही है। दर्शको को वापस उनके शो की और आकर्षित करने के लिए WWE अपने ब्रांड पर अब पीजी कंटेट कम दिखा रहा है ताकि बड़े दर्शको उनके शो की और आकर्षित कर सके।
WWE ने अपने शो में इस प्रकार के बदलाव से व्यूअरशिप में कुछ सुधार जरुर किया है। लेकिन यह सुधार काफी नहीं है क्योंकि WWE के अलावा अब AEW और NJPW जैसी अन्य रेसलिंग कंपनी भी है। यह नई कंपनी दर्शको को लुभाने के लिए अपना पूरा दम लगा रही है और इनके मैच को पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया जा रहा है। इसलिए WWE को अपने प्रोडक्ट पर और ज्यादा काम करना होगा ताकि उनके शो और बढ़िया बन सके।
यह भी पढ़े: 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में WWE में देखने को मिल सकते हैं
इस आर्टिकल में हम आज WWE के वर्तमान 5 बड़े निराशाजनक कारण पर बात करेंगे जिन्हें बदलने के जरूरत है।
#5 मैच की सही बुकिंग नहीं करना
WWE में किसी भी मैच को फैंस तब पसंद करते है जब उन्हें मैच से जुडी स्टोरीलाइन पसंद आए। और यह तभी हो सकता है जब किसी स्टोरीलाइन को टीवी पर पर्याप्त समय मिले। इसका उदाहरण हम बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के साथ देख सकते है। यह दोनों सुपरस्टार एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सबसे बड़े हील सुपरस्टार थे लेकिन अब उन्हें टीवी पर दिखाया ही नहीं जा रहा है। इस हफ्ते के रॉ रीयूनियन में इन दोनों सुपरस्टार को नहीं दिखाया गया। WWE द्वारा पुराने रेसलर को टीवी पर दिखाकर काबिल रेसलर को टीवी से हटाना सही नहीं है।
यह भी पढ़े:-WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार चोट के बाद भी लगातार कर रहा है काम
दूसरा बड़ा उदाहरण सैथ रॉलिंस और बेकी लिंच को भी एक साथ टीवी ज्यादा समय नहीं देना। एक्सट्रीम रूल्स में इस जोड़ी के एक साथ मैच लड़ने के बाद से ही इस जोड़ी को टीवी से मानो गायब कर दिया गया हो ऐसा लगता है। इन दोनों सुपरस्टार के रिलेशनशिप को आगे बढ़ाया जा सकता था और इन दोनों के साथ में आने से आने वाले समय में यह सबसे पसंदीदा जोड़ी बन सकती थी। लेकिन WWE ने इस बड़े मौका का सही से यूज नहीं किया।
इन सब वजह से एक पर्याप्त स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिल पाती है। इस वजह से उनके मैच की सही बुकिंग नहीं हो पाती है। और हमें ऐसे मैच देखने को मिलते है जिनका कोई मतलब नहीं बनता। WWE के पास अब कुछ अच्छी बुकिंग है लेकिन कुछ बुकिंग सही नहीं है और इन बुकिंग को बदलना चाहिए। ताकि फैंस को मैच के दौरान मजा आए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 शेन मैकमैहन को अभी भी टीवी पर दिखाना
WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े हील सुपरस्टार दिए है। लेकिन WWE अब यह काम सही से नहीं कर पा रही है। शेन मैकमैहन WWE में इस समय सबसे बड़े हील सुपरस्टार है लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आ रहा है। शेन को बार-बार टीवी पर देख दर्शक अब थक चुके है और इसे WWE के ब्रांड नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
शेन को टीवी पर अगर कम समय दिया जाए तो उनके द्वारा इस समय में नए सुपरस्टार को बढ़ावा दिया जा सकता है। हाल ही के एपिसोड देख ऐसा लगता है कि WWE ऐसा ही कर रही है। अब WWE के पास दो विकल्प है, जिनकी मदद शेन को टीवी से बाहर किया जा सकता है। पहला है उन्हें टाइटल शॉट देना ताकि नया बेबीफेस सुपरस्टार उन्हें हरा कर बाहर कर सके या केविन ओवेन्स उन्हें समरस्लैम में हरा दें और WWE से बाहर कर दें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 ब्रे वायट के नए गिमिक को सही से हैंडल नहीं कर पाना
इस समय ब्रे वायट सबसे ज्यादा चर्चित WWE सुपरस्टार में से एक है। लेकिन WWE ने अब स्पष्ट रूप से उनके गिमिक को टीवी पर थोडा कम दिखाना स्टार्ट कर दिया है। WWE समझ नहीं पा रही है कि उनके नए गिमिक को फैंस के सामने कैसे लाया जाए। ब्रे समरस्लैम में जरुर फिन बैलर से मुकाबला करेंगे लेकिन इस स्टोरीलाइन में कुछ कमी जरुर है जिसकी वजह से फैंस इसे अच्छे जुड़ नहीं पा रहे है।
यह भी पढ़े : US चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने बड़े टूर्नामेंट में जीता अपना पहला मैच
रेसलमेनिया 35 के बाद से ही ब्रे फायरफन हाउस सैगमेंट में टीवी पर दिखाई दे रहे थे। लेकिन पिछले रॉ के एपिसोड में उन्होंने बैलर पर अटैक कर लाइव टीवी पर अपनी वापसी की। WWE को यह समझ आ गया था कि ब्रे वायट के इस नए गिमिक को वह और ज्यादा नहीं खींच सकते है। उनके गिमिक को सुधारने के लिए और बढ़िया करने के लिए उनकी टीवी पर वापसी हुई है।
समरस्लैम में अब ज्यादा समय नहीं रहा है और WWE ने ब्रे के नए गिमिक के लिए पहले मैच में क्या बुक किया है। यह किसी को पता नहीं है। WWE उनके गिमिक को दिखाने के लिए स्पेशल इफेक्ट को यूज करेगी या कोई और तरीका निकालेगी ताकि उनके गिमिक के डर को सही से यूज किया जा सके।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ब्रॉक लैसनर का सही से इस्तेमाल न कर पाना
ब्रॉक लैसनर ने साल 2000 की शुरुआत में कुछ समय तक WWE में काम किया था। इसके बाद वह WWE छोड़ UFC में चले गये थे और किसी को पता नहीं था कि वह WWE में वापस आएंगे या नहीं। लेकिन इन्होंने WWE में वापसी की और कई बढिया मैच लड़े। इनकी वापसी के बाद से WWE ने इन्हें कई पीपीवी के मेन इवेंट मैच में डाला। इस वजह से रेसलिंग फैंस की उनमे दिलचस्पी थोड़ी कम जरुर हो गई।
WWE के बारे में फैंस को यह शिकायत है कि वह ब्रॉक लैसनर को कंपनी और WWE चैंपियनशिप से ऊपर रखती है। फैंस हर बार कुछ नया देखना चाहते है लेकिन WWE हर बार लैसनर को चैंपियन बना देती है और कई बार तो उन्होंने इस टाइटल को एक साल से ज्यादा समय तक अपने पास रखा।
यह भी पढ़े:रोमन रेंस ने द रॉक और अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान
ब्रॉक लैसनर आज भी किसी भी पीपीवी को अपने दम पर हिट बनाने का दम रखते है। और उन्होंने इसे कई बार साबित भी किया है। लेकिन समस्या तब आती है जब उन्हें टाइटल शॉट में डाला जाता है। क्योंकि टाइटल शॉट में डालने पर यह तय हो जाता है कि यह टाइटल वही जीतेंगे लेकिन अपने कांट्रैक्ट के कारण वह टाइटल जीतने के बाद वह टीवी पर ज्यादा दिखाई नही देते है। इस वजह से फैंस की उनमे दिलचस्पी कम हो जाती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 आज भी पुराने रेसलर पर फोकस
किसी भी पीपीवी के टिकट बेचने के लिए लैजेंड और दिग्गज रेसलर का लगातार यूज करना। WWE को यह चीज सबसे ज्यादा नुकसान दे रही है। सुपर शोडाउन में अंडरटेकर बनाम गोल्डबर्ग का मैच हो या इस हफ्ते का रॉ रीयूनियन दोनों में ही पुराने रेसलर को दिखाकर WWE टिकट सेल करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़े: रोमन रेंस के साथ पहले भी टीम बना चुके हैं दिग्गज अंडरटेकर
यह कभी-कभी सही लगता है लेकिन हर बार ऐसा करना खतरनाक है क्योंकि लैजेंड्स रेसलर हर समय WWE के लिए फाइट नहीं कर सकते है। इस सबकी वजह से आज के युवा काबिल रेसलर को टाइम नहीं मिल पाता है। इसलिए WWE को इन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं