डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट 2019 पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। रॉ और स्मैकडाउन ने अपने रोस्टर को पूरी तरह से तैयार कर लिया है। ड्राफ्ट की बात की जाए तो WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को स्मैकडाउन ने अपने शो का हिस्सा बनाया। वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है। इसके अलावा भी कंपनी ने कई सारे सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड में जोड़ा है।ब्रॉक लैसनर ने 2002 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद से वह WWE के इतिहास के सबसे बड़े चैंपियन माने जाते हैं। फिलहाल, वह WWE चैंपियन है और लग रहा है कि वह लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रखेंगे। बतौर चैंपियन 'द बीस्ट' नए सुपरस्टार को आगे आने का मौका दे सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो ब्रॉक लैसनर की WWE चैंपियनशिप के लिए अगले चैलेंजर बन सकते हैं। #5 अलीBaby girl did a post match run in. #WWEChicago @WWE pic.twitter.com/Aat7D2EUdB— ALI / Adeel Alam (@AliWWE) March 4, 2018पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन अली ने 2019 में WWE के मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। इस सुपरस्टार ने आते ही हर एक फैन को प्रभावित किया था। उस समय अली को एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका भी मिला था लेकिन मुकाबले से पहले ही वह चोटिल हो गए थे। ये भी पढ़ें:- WWE Draft में नहीं चुने जाने वाले सुपरस्टार्स को भी मिला ब्रांडइसके बाद कोफी किंग्सटन को मौका मिला और वह रेसलमेनिया में चैंपियन बन गए। स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू के खास एपिसोड में लैसनर ने कोफी को हरा दिया था। अब ड्राफ्ट के बाद अली के लिए नई शुरुआत करने का काफी अच्छा मौका है। पिछले कुछ सालों में द बीस्ट ने एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन और फिन बैलर जैसे क्रूजरवेट सुपरस्टार्स के साथ शानदार मैच दिया है। कंपनी अली को WWE चैंपियनशिप के लिए एक मैच जरूर दे सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं