क्लैश ऑफ चैंपियंस अब ज्यादा दूर नहीं है। इस शो में ये पता चल जाएगा कि क्या चैंपियंस अपने टाइटल को रिटेन करेंगे या फिर चैलेंजर जीतने में सफल रहेंगे। आपको बताते दें कि शो के दौरान 11 मैच होंगे, और वो नीचे लिखे हुए हैं:
सैथ रॉलिंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
कोफी किंग्सटन Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)
बेली Vs शार्लेट (WWE विमेंस स्मैकडाउन टाइटल)
सैथ रॉलिंस -ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs रॉबर्ट रुड-डॉल्फ जिगलर (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
शिंस्के नाकामुरा Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
द न्यू डे Vs रिवाइवल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
ड्रु गुलक Vs हम्बर्टो कारिलो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
बैकी लिंच Vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस Vs एरिक रोवन
एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस Vs मैंडी रोज- सोन्या डेविल (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस मैच)
एजे स्टाइल्स Vs सेड्रिक एलेक्जेंडर (यूएस चैंपियनशिप मैच)
ये भी पढ़ें: WWE King of the Ring 2019: बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल के बीच होने वाले मैच के संभावित 5 अंत
इसके अलावा भी ऐसी पांच चीजे़ं हैं जो शो से पहले आपको जाननी चाहिए:
#5 WWE फीन्ड के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रही है
फीन्ड ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के विजेता को हैल इन ए सेल में चैलेंज करने की बात कही है। इसका मतलब है कि उन्हें अपने चैलेंजर को चैलेंज करना होगा, लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं हैं। अगर वो बिना किसी सूचना के आते हैं तो फैंस को काफी रोमांच मिलेगा और उससे सैगमेंट की रेटिंग्स बढ़ जाएंगी।
ब्रे वायट का फीन्ड किरदार इस समय रेसलिंग में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अगर ये सिर्फ किसी तरह शो में नजर आ जाएंगे तो सबको फायदा ही होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 लीक्ड तस्वीर से टाइटल मैच का मजा खराब हो गया है
इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) ने फॉक्स पर स्मैकडाउन को प्रोमोट करने के लिए कुछ प्रोमोज शेयर किए हैं। इन प्रोमोज में बैकी लिंच अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के बिना दिख रही हैं, और वो स्मैकडाउन के प्रोमो में हैं जबकि वो रॉ सुपरस्टार हैं। इसका अर्थ है कि बैकी लिंच अपना टाइटल साशा बैंक्स के हाथों हार जाएंगी और वो ड्राफ्ट में स्मैकडाउन का हिस्सा हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए
#3 किंग ऑफ द रिंग फाइनल शो में नहीं होगा
कंपनी ने इस फाइनल मैच को शो से क्यों हटाया ये तो कोई नहीं जानता। एक कारण जो समझ आता है वो ये कि मैच कार्ड में पहले से ही 10 टाइटल और एक नॉन-टाइटल मैच है। ऐसे में एक और मैच जोड़ना और उसे जल्दी खत्म करना इस टूर्नामेंट की वैल्यू को खत्म कर देता।
#2 काफी समय बाद दोनों ब्रांड का शो होगा
2016 में जब ये शो शुरू हुआ था तब ये एक रॉ रेसलर्स का शो था, जबकि 2017 में ये स्मैकडाउन का शो बन गया था। ये पिछले साल नहीं हुआ था, और इस साल ये दोनों ब्रांड का एक शो बन चुका है। इसे एक अच्छा कदम कहा जा सकता है क्योंकि इससे हर रेसलर को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के साथ कई WWE सुपरस्टार्स ने बोले हिंदी डायलॉग्स, सुनकर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट
#1 शो के बाद रोमन रेंस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे
रोमन रेंस शो के दौरान एरिक रोवन से लड़ेंगे लेकिन वो उसके बाद टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे केज साइड सीट्स के मुताबिक अब भी कंपनी रोमन रेंस बनाम डेनियल ब्रायन के बारे में ही सोच रही है।