WWE WrestleMania 37 में रिडल (Riddle) को हराकर शेमस (Sheamus) WWE यूएस चैंपियन बने थे। यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद शेमस कई बार यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए ओपन चैलेंज दे चुके हैं। हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carillo) ने कई बार शेमस के ओपन चैलेंज का जवाब दिया है। लेकिन वह यूएस चैंपियनशिप जीतने के नजदीक भी नहीं पहुंच पाए हैं।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज कियाअब हर कोई यह जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि, आखिर कौन हैं, वह संभावित दावेदार जो शेमस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीत सकते हैं। चलिए जानते हैं, 5 संभावित प्रतिद्वंद्वियों के बारे में, जो शेमस को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं।यह भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए: रोमन रेंस से हार के बाद क्या होगा डेनियल ब्रायन का फ्यूचर?#5. क्या कीथ ली WWE Raw में वापसी करते हुए शेमस को चुनौती देंगे। I miss you guys, as well as all the others that expressed this sentiment... whether in dm's, tweets, or comments. I miss you all.But do not fret. I will fight like no other to return...and when I do, we got a LOT of ground to cover. 💜 #Leegion https://t.co/wqhjwu96tB— Hopeful Lee (@RealKeithLee) April 17, 2021कीथ ली और शेमस का बहुत जबरदस्त इतिहास रहा है। वर्तमान में शेमस यूएस चैंपियन है, तो वह एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि कीथ ली की रिंग में वापसी के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है। कीथ ली जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं।I hear many of you. I see many of the messages. One day, I will explain it all for the ones true to me.For now, know that I more than appreciate the continued support.And WHEN I return, it will be filled with all the love I have for those that represent this #LEEGION— Hopeful Lee (@RealKeithLee) March 18, 2021कीथ ली अगर वापसी के साथ ही यूएस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब होते हैं तो, वह एक बार फिर शीर्ष सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे। यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद कीथ ली भी शेमस की तरह ही ओपन चैलेंज दे सकते हैं और वह द मिज़ और जॉन मॉरिसन जैसे सुपरस्टार्स का रिंग में सामना कर सकते हैं। कीथ ली एक शानदार स्पोर्ट्स एंटरटेनर हैं और शेमस के साथ उनका मैच निश्चित ही अविश्वसनीय होगा।यह भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको नए WWE Raw कमेंटेटर अदनान विर्क के बारे में जाननी चाहिए WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं