2021 मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बनने के साथ ही WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 के मेन इवेंट में जगह बना ली थी। रोमन रेंस (Roman Reigns) लगातार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करते रहे, वहीं डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने।आखिरकार Wrestlemania 37 के दूसरे दिन के आखिरी मैच में तीनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आए, जिसमें बहुत तगड़ा एक्शन देखा गया लेकिन अंत में जे उसो (Jey Uso) के दखल की वजह से रोमन रेंस अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे, अब सवाल है कि Wrestlemania के बाद रेंस का दुश्मन कौन बनेगा।ये भी पढ़ें: 8 बड़ी बातें जो WWE ने Wrestlemania 37 के दूसरे दिन इशारों-इशारों में बताईएक तरफ कयास लागाए जा रहे हैं कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से अलग होकर ऐज और ब्रायन एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन सकते हैं। वहीं रेंस के बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Wrestlemania 37 के बाद रोमन रेंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदियों से आपको अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: Wrestlemania नाईट 2: शो की अच्छी और बुरी बातेंसिजेरो हो सकते हैं WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले चैलेंजरI’m very excited to watch #wrestlemania Night 2Also, some BTS from night 1 pic.twitter.com/x8Betqt8ky— Cesaro (@WWECesaro) April 11, 2021द स्विस सुपरस्टार सिजेरो को इस साल की शुरुआत से ही बड़ा पुश मिलता आ रहा है। उन्हें मिलने वाले पुश की पुष्टि इसी बात से हो जाती है कि उन्होंने अपने पिछले 7 में से 6 मैचों में बड़ी जीत दर्ज की हैं। इस दौरान उनकी पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस डेनियल ब्रायन और सैथ रॉलिंस पर आई जीत दर्शा रही है कि WWE ने सिजेरो के लिए Wrestlemania के बाद बहुत बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं।रोमन रेंस के पूर्व पार्टनर पर Wrestlemania में जीत और शानदार विनिंग स्ट्रीक संकेत दे रही है कि सिजेरो ही मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के अगले चैलेंजर बन सकते हैं। संभव है कि अगले बड़े पीपीवी यानी Summerslam 2021 से पहले सिजेरो को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी मिल सकता है।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 में द फीन्ड की हार के 4 बड़े कारण