5 बड़ी चीजें जो सैथ राॅलिंस WWE में आने वाले समय में कर सकते हैं 

सैथ राॅलिंस और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
सैथ राॅलिंस और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में कई वापसी देखने को मिली थी और इनमें से सबसे बड़ी वापसी सैथ राॅलिंस (Seth Rollins) की हुई थी जो कि Survivor Series 2020 पीपीवी के बाद से ही ब्रेक पर थे। आपको बता दें, रॉलिंस ने इस मैच में 29वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में एंट्री करने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस मैच में दबदबा बना लिया था, हालांकि, वह यह मैच जीतने में नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़े: 4 WWE फ्यूड्स जिनकी शुरूआत Royal Rumble पीपीवी में देखने को मिली

अब जबकि, रॉलिंस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में उनका अगला कदम क्या होने वाला है। रॉलिंस ब्लू ब्रांड में एक बार फिर अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि सैथ रॉलिंस आने वाले समय में WWE में करते हुए नजर आ सकते हैं।

5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस फेस टर्न लेकर मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांग सकते हैं

WWE से ब्रेक लेने से पहले सैथ रॉलिंंस, मिस्टीरियो फैमिली के साथ फ्यूड में थे और इस दौरान उन्होंने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की काफी बुरी तरह पिटाई की थी और यही नहीं, उन्होंने मर्फी के जरिए मिस्टीरियो परिवार में फूट डालने की भी कोशिश की थी, हालांकि, उनका यह प्लान फेल हो गया था। अब जबकि, रॉलिंस असल जिंदगी में पिता बन चुके हैं, WWE इसका इस्तेमाल करते हुए उनका बेबीफेस टर्न करा सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत चुके हैं

संभव है कि रॉलिंस SmackDown में आकर प्रोमो देते हुए कह सकते हैं कि वह पिता बनने के बाद बदल चुके हैं और इसके बाद मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांग सकते हैं। हालांकि, रॉलिंंस को मिस्टीरियो फैमिली के साथ टीम बनाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर वह मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांगते हैं तो उन्हें ब्लू ब्रांड में खुद को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- सैथ राॅलिंस WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं

अगर WWE में वापसी के बाद भी सैथ राॅलिंस हील सुपरस्टार रहने वाले हैं तो वह ब्लू ब्रांड में किसी बेबीफेस सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ ही समय पहले फेस टर्न लेने वाले शिंस्के नाकामुरा, रॉलिंस के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी रहेंगे।

हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series 2018 में चैंपियन vs चैंपियन मैच में मुकाबला हो चुका है लेकिन उस वक्त रॉलिंस बेबीफेस और नाकामुरा हील सुपरस्टार हुआ करते थे। हालांकि, वर्तमान समय में इन दोनों ही सुपरस्टार्स का रोल बदल चुका है और यह एक जबरदस्त फ्यूड साबित हो सकता है।

3- WWE में सैथ राॅलिंस और डेनियल ब्रायन के बीच होगा क्लासिक फ्यूड?

सैथ रॉलिंंस ने WWE में डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड करने के संकेत Royal Rumble 2021 पीपीवी में ही दे दिए थे और इस दौरान रॉलिंस, ब्रायन को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि मेंस Royal Rumble विजेता ऐज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं और ब्रायन को भी एक हाई-प्रोफाइल हील सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड में आने की जरूरत है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस के बाद ब्लू ब्रांड में सैथ राॅलिंस से बेहतर कोई हील सुपरस्टार मौजूद नहीं है और यही कारण है कि सैथ, ब्रायन के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं। अगर रॉलिंस और ब्रायन के बीच फ्यूड शुरू होता है तो रोड टू WrestleMania के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई क्लासिक मैच देखने को मिल सकते हैं।

2- सैथ राॅलिंस WWE SmackDown में बिग ई को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में WWE में सैथ राॅलिंस का रन काफी शानदार रहा था और वह एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करना चाहेंगे। आपको बता दें, वर्तमान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई इस समय WWE SmackDown में सैमी जेन और अपोलो क्रूज के साथ फ्यूड मे हैं और संभावना है कि वह इन दोनों सुपरस्टार्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।

इसके बाद सैथ राॅलिंस, बिग ई को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर सैथ रॉलिंंस जैसा बड़े सुपरस्टार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनते हैं तो इससे इस टाइटल की वैल्यू काफी बढ़ जाएगी और रॉलिंस इस फ्यूड के दौरान नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना चाहेंगे।

1- सैथ राॅलिंस ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर सकते हैं

यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त WWE के टॉप पर हैं और उनका साथ देने के लिए जे उसो और पॉल हेमन मौजूद हैं। आपको बता दें, रोमन अपने फैक्शन में कई और सुपरस्टार को शामिल करने के संकेत दे चुके हैं और संभावना है कि आने वाले समय में सैथ राॅलिंस इस फैक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे भी,नये दोनों सुपरस्टार्स पहले भी द शील्ड के रूप में सालों तक साथ काम कर चुके हैं।

अगर रॉलिंस एक बार फिर रोमन की टीम ज्वाइन करते हैं तो इससे ट्राइबल चीफ के फैक्शन को और भी मजबूती मिलेगी। संभावना है कि टीम ज्वाइन करने के कुछ समय बाद रॉलिंस बेबीफेस टर्न लेते हुए रोमन रेंस के खिलाफ हो जाएंगे और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।

Quick Links