WWE Raw में डॉल्फ जिगलर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

कुछ हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) रॉ को छोड़ स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए हैं, जिससे डब्लू डब्लू ई (WWE) की रेड ब्रांड को बड़ा झटका लगा है। अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर वो कौन सा WWE सुपरस्टार होगा जो रॉ में स्टाइल्स का स्थान लेता हुआ नजर आएगा।

Ad

कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) इस हफ्ते रॉ में आने वाले हैं। इसका साफ मतलब ये होगा कि उनकी स्मैकडाउन में ओटिस और मैंडी रोज़ के साथ लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन समाप्त होने वाली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उनके 5 अगले संभावित प्रतिद्वंदियों से आपको अवगत करवाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी WWE के बाहर काम नहीं किया

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ

डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर
डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर

डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पहले भी एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। मैकइंटायर को WWE चैंपियन रहते अभी तक बड़े मैचों में कम ही जीत मिली हैं। वहीं जिगलर को भी अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिलाने का अच्छा खासा अनुभव रहा है।

Ad

इस स्टोरीलाइन से मैकइंटायर एक बेहतर चैंपियन ही साबित होंगे। वहीं इसके बाद जिगलर के लिए भी आने वाले समय में अन्य टाइटल स्टोरीलाइंस में शामिल होने के दरवाजे खुल जाएंगे।

एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

जो लोग एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) को उनके NXT के दिनों से फॉलो कर रहे हैं वो जानते हैं कि ब्लैक वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार हैं। 2 बार के पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जिगलर पहले भी कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में पुश दिलाने में मदद कर चुके हैं और ऐसा ही वो एलिस्टर के लिए भी कर सकते हैं।

Ad

साथ ही जिगलर और ब्लैक की इन रिंग स्किल्स भी बेहतरीन हैं इसलिए इनके बीच फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 मोमेंट्स जब फैंस के आंसू छलक आए

हम्बर्टो कारिलो का WWE में प्रदर्शन शानदार रहा है

डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर

पॉल हेमन के WWE रॉ क्रिएटिव टीम में शामिल ना होने के कारण अब हम्बर्टो कारिलो को एक बार फिर पुश मिलने की संभावनाएं बहुत कम हो गई हैं। लेकिन विंस कारिलो को एक आखिरी मौका दे सकते हैं और जिगलर के खिलाफ फ्यूड फिलहाल इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा।

Ad

जिगलर और कारिलो अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं जिससे संभव ही WWE की मिड-कार्ड डिवीजन की अहमियतता भी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद क्रिश्चियन के लिए 5 बड़े मैच

अपोलो क्रूज़ के खिलाफ

अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज़

ड्रू मैकइंटायर की ही तरह मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ को भी किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ जीत की जरूरत है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्रूज़ जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं, वहीं जिगलर हील के साथ-साथ WWE में अच्छे बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका भी निभाते आए हैं।

Ad

क्रूज़ को एक चैंपियन के तौर पर टेस्ट करने के लिए जिगलर के साथ फ्यूड सबसे बेहतर विकल्प है और साथ ही उन्हें चैंपियन रहते एक बड़े सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन में शामिल होने का मौका भी मिल जाएगा।

केविन ओवेंस WWE में अपना मोमेंटम खो चुके हैं

ओवेंस vs जिगलर
ओवेंस vs जिगलर

WWE रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद भी केविन ओवेंस पूरी तरह अपना मोमेंटम खो चुके हैं। वो इन दिनों मिड-कार्ड डिवीजन में जैसे अटक कर रह गए हैं और एक बार फिर लय में वापसी के लिए उन्हें बड़े मैचों में जीत की सख्त जरूरत है।

Ad

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि जिगलर को दूसरे सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में जैसे महारत हासिल है और ओवेंस को पुश की फिलहाल सख्त जरूरत है। दोनों के पास अच्छी माइक स्किल्स और इन रिंग स्किल्स भी हैं इसलिए समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में जिगलर पर जीत संभव ही ओवेंस को काफी फायदा पहुँचा सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications