पिछले हफ्ते रॉ में क्रिश्चियन (Christian) ने पूरे 6 साल बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) में कोई मैच लड़ा था जिसमें रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को रिक फ्लेयर (Ric Flair) की मदद से जीत मिली थी। हालांकि WWE में अपने वापसी मैच में क्रिश्चियन कुछ खास तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने फैंस की उम्मीदों को जरूर जागा दिया है।इसी कारण अब सवाल उठने लगे हैं कि क्रिश्चियन आने वाले समय में किन सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: भविष्य में ऐज के लिए 5 बड़े विरोधीएंजेल गार्ज़ा को WWE चेयरमैन का साथ प्राप्त हैDefinitely gonna need @AngelGarzaWwe back on @WWETheBump ASAP 😂😂😂@BodieIsRyan @CocoaCena @TheMattCamp pic.twitter.com/YBqGXnLSX6— WiseGuy (@WiseguyYT) June 17, 2020एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विंस मैकमैहन उन्हें WWE का नया एडी गुरेरो बनाना चाहते हैं। WWE के चेयरमैन का भरोसा कम ही सुपरस्टार्स को मिल पाता है, इसलिए संभव ही गार्ज़ा की किस्मत अब चमकने वाली है।हालांकि अभी वो एंड्राडे के खिलाफ स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं लेकिन ये जरूर तय हो चला है कि WWE उन्हें सिंगल्स पुश देने का प्रयास कर रही है। क्रिश्चियन जैसे लैजेंड के खिलाफ एक अच्छा मैच गार्ज़ा को एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनने में मदद कर सकता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैंWWE के पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंसOn a call with Seth Rollins.He says he wants to face Edge. He feels there's unfinished business from this year's Royal Rumble and from when he 'threatened' him on RAW. He feels there's a good story to be told there.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) May 7, 2020सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अपने करियर में ट्रिपल एच, स्टिंग और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा कर चुके हैं। रॉलिंस ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि भविष्य में वो ऐज के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।ऐज फिलहाल चोटिल हैं इसलिए रॉलिंस अपना ध्यान उनके बेस्ट फ्रेंड क्रिश्चियन पर केंद्रित कर सकते हैं। वहीं रॉलिंस को एक और लैजेंड के खिलाफ रिंग साझा करने का गौरव प्राप्त हो जाएगा।ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं