इन दिनों डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर ऐज, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। इससे पहले रेसलमेनिया 36 में ऐज को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में द वाइपर पर जीत मिली थी। अब WWE बैकलैश पीपीवी में ये दोनों एक बार फिर आमने-सामने आ रहे हैं।
रैंडी के साथ फ्यूड के बाद ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें WWE लैजेंड के साथ रिंग साझा करने का मौका दिया जाना चाहिए। इसलिए यहाँ आप देख सकते हैं कि भविष्य में किन 5 सुपरस्टार्स के साथ ऐज का सामना हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
साल 2020 WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के लिए इतना सफल साबित होगा, ये तो शायद खुद मैकइंटायर ने भी नहीं सोचा होगा। मैकइंटायर अभी तक कई पूर्व चैंपियंस का सामना कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनका मैच ऐज जैसे लैजेंड से नहीं हुआ है।
ऐज खुद 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और 46 साल की उम्र में उनके प्रदर्शन को देखकर साफ पता चलता है कि वो द स्कॉटिश साइकोपैथ के टाइटल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
केविन ओवेंस
ऐज और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के बीच कई सारी समानताएं हैं। दोनों कनाडा से आते हैं, दोनों की इं रिंग स्किल्स शानदार हैं और हील के साथ-साथ बेबीफेस कैरेक्टर में भी उन्हें फैंस से अच्छा जवाब मिलता आया है।
केविन अभी एक मिड-कार्ड डिविजन स्टोरीलाइन में शामिल हैं लेकिन ये मानने वाली बात है कि समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट में केविन और ऐज के बीच मैच धमाल मचा सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 भारतीय WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रैंडी ऑर्टन इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं