कीथ ली (Keith Lee) मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक होने के साथ-साथ प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक भी हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से WWE टीवी पर उनकी एक झलक तक देखने को नहीं मिली है। इस बीच वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर वापसी के संकेत दे रहे हैं।फिलहाल वो चोट से उबर रहे हैं, लेकिन चोट से पहले उन्हें एक बड़े फ्यूचर स्टार रेसलर के रूप में देखा जा रहा था और ब्रेक से पहले यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए थे। अब जब उनकी वापसी होगी तो फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि ली का अगला दुश्मन कौन हो सकता है।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो फैंस को WWE से निकाली गई भारतीय रेसलर कविता देवी के बारे में जरूर जाननी चाहिएऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिनसे ली वापसी के बाद दुश्मनी शुरू कर सकते हैं, लेकिन WWE को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी धमाकेदार वापसी व्यर्थ ना चली जाए। इसलिए इस आर्टिकल में उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं, जिनसे WWE में वापसी के बाद कीथ ली किन 5 स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस Hell in a Cell में मैच लड़ सकते हैंWWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमसSo after successfully defeating Miz and Morrison just moments ago, Keith Lee and Sheamus have decided to battle each other?!I’m so confused. 😂 #WWERaw pic.twitter.com/Ir3G5rCFHb— CONNER🇨🇦 (@VancityConner) January 12, 2021कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रेक से पहले कीथ ली WWE यूएस चैंपियन बनने वाले थे। उन्हें फैंस से भी जबरदस्त समर्थन प्राप्त था, लेकिन उनकी चोट के कारण WWE को सभी प्लांस को ड्रॉप करना पड़ा। शेमस मौजूदा यूएस चैंपियन हैं और ली वापसी के बाद एक बार फिर वहीं से शुरुआत कर सकते हैं, जहां वो कुछ महीने पहले खड़े हुए थे।शेमस और ली WWE में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों के मैच फैंस के लिए बहुत मनोरंजक साबित हो सकते हैं। शेमस का अनुभव ही ली को बड़ा सुपरस्टार बनने में काफी मदद कर सकता है। वैसे भी कीथ ली जैसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार के पुश को ड्रॉप करना कंपनी के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है, खासतौर पर तब जब ली को फैंस से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा हो।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मैच जो फैंस को साल 2021 में देखने को मिल सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।