3) मनी इन द बैंक कैश-इन
अब वह लम्हा चंद घंटों दूर है जब आठ अलग-अलग सुपरस्टार्स लैडर पर चढ़कर ब्रीफ़केस एक दूसरे से हथियाने की कोशिश करेंगे। एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट जिसे कोई रैसलर कभी भी कैश-इन कर सकता है।
सैथ रॉलिंस खुद रैसलमेनिया 31 में कैश-इन कर चैंपियन बने थे। इसलिए वो जानते हैं कि मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का महत्व क्या है। ब्रीफ़केस किसी के भी हाथ लगे लेकिन रॉलिंस पहले से सतर्क हैं कि इसी कॉन्ट्रैक्ट के कारण उनके हाथ से भी चैंपियनशिप छिन सकती है।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े मैच जो अगले महीने WWE सुपर शोडाउन में हो सकते हैं
2) सैथ रॉलिंस सफलतापूर्वक डिफेंड करेंगे यूनिवर्सल टाइटल
सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर हराते हुए पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। इसलिए यह बात तो साफ है कि रॉलिंस आसानी से हारने वालों में से तो बिलकुल नहीं हैं, फिर सामने चाहे कोई भी हो।
द आर्किटेक्ट के मनी इन द बैंक में जीतने के चांस इसलिए अधिक हैं। क्योंकि WWE सऊदी अरब में रॉलिंस और लैसनर को एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ लाना चाहती है। वजह साफ है कि स्टाइल्स को अभी यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए और भी अधिक इंतज़ार करना पड़ सकता है।