WWE पिछले कुछ साल से NXT ब्रांड पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी जब भी किसी नए रेसलर को कंपनी में साइन करती है तो उस सुपरस्टार को कुछ समय तक NXT ब्रांड में काम करना होता है ताकि वह रेसलर अपनी रिंग और प्रोमो स्किल को बेहतरीन कर सके।इस ब्रांड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स को कुछ समय बाद कंपनी मेन रोस्टर में बुला लेती है। हाल ही में WWE सुपरस्टार मैट रिडल (Matt Riddle) को NXT ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में भेजा गया है।Maybe I’ll come hang out for a night at some point. https://t.co/WgtskO9pzb— Devil's Blood (@WWEAleister) May 31, 2020ये भी पढ़े: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईइस आर्टिकल में हम रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके साथ मैट रिडल WWE के बाहर मैच लड़ चुके हैं।5- सेड्रिक एलेक्ज़ेंडरसेड्रिक एलेक्ज़ेंडर (Cedric Alexander) ने 205 लाइव में बहुत अच्छा काम किया था। इस वजह से कंपनी ने इन्हें रॉ ब्रांड में बुला लिया था। हाल ही में कंपनी ने सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर को रिकोशे के साथ टैग टीम में शामिल किया है और अगर कंपनी ने इन दोनों रेसलर्स को अच्छी स्टोरीलाइन में बुक किया तो यह आने वाले समय में टैग टीम चैंपियंस भी बन सकते हैं।ये भी पढ़ें- AEW के 'डर' के कारण विंस मैकमैहन फिर से कर्ट एंगल को WWE में साइन करना चाहते हैंWWE में आने से पहले भी सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर अन्य रेसलिंग कंपनी में काम करते है थे और इन कंपनी की मदद से ही इन्होंने रेसलिंग बिजनेस में अपना नाम बनाया था। प्रो रेसलिंग गुरिल्ला कंपनी में मैट रिडल और सेड्रिक ने 10 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। इस टैग टीम मैच में दोनों ही रेसलर्स अलग-अलग टैग टीम का हिस्सा थे और EVOLVE रेसलिंग कंपनी के इवेंट EVOLVE 62 में इन रेसलर्स के बीच सिंगल मैच हुआ था।4- WWE सुपरस्टार रिकोशेNXT ब्रांड में रिकोशे और WWE सुपरस्टार मैट रिडल के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। यह मैच पिछले साल नवंबर महीने में हुआ था। यह इन दोनों रेसलर्स के बीच आखिरी मैच था क्योंकि इस मैच के बाद रिकोशे को रॉ ब्रांड में भेज दिया गया था। WWE के बाहर इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच EVOLVE रेसलिंग कंपनी के इवेंट EVOLVE 68 में हुआ था। यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच था। इस मैच में मैट रिडल, रिकोशे और टोनी नेसे ने हिस्सा लिया था। इस मैच टोनी नीस की जीत हुई थी।