#2 AOP को रोकने के लिए
ऑथर्स ऑफ़ पेन काफी ताकतवर टैग टीम हैं और सैथ रॉलिंस के लिए उनसे बेहतर कोई और बॉडीगार्ड नहीं हो सकता था। समोआ जो और केविन ओवेंस को भी यह बात पता है कि वह सामान्य कद-काठी वाले सुपरस्टार्स के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और AOP का सामना नहीं कर सकते।
शायद इसलिए ओवेंस और समोआ जो ने रॉलिंस & टीम का सामना करने के लिए 7 फुट लंबे बिग शो को लेकर आए।
#1 उन्हें रॉयल रंबल मैच में शामिल करने के लिए
रॉयल रंबल को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस साल होने रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के शामिल होने से इस मैच की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉयल रंबल मैच में बिग शो का होना हमेशा ही अच्छा होता है क्योंकि इससे उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा होता है।
अब देखना यह है कि इस बार कौन सा सुपरस्टार बिग शो को एलिमिनेट करने वाला है, साथ ही मैच के दौरान बिग शो की ब्रॉक लैसनर, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ भिड़ंत देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है।