इस हफ्ते WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर का एंट्रेस काफी भव्य था और इसी चीज की वजह से यह बात लगभग साफ हो गई थी कि इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनने वाले हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां द स्कॉटिश साइकोपैथ ने ऑर्टन को हराते हुए हैल इन ए सैल पीपीवी में मिली हार का बदला ले लिया।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
अब जबकि, रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था इसलिए फैंस यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि WWE ने इतनी जल्दी ऑर्टन से टाइटल वापस लेने का फैसला क्यों किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जो बताते हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
5- ट्रिपल एच WWE में Raw सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस का ड्रीम मैच कराना चाहते थे
ट्रिपल एच ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस के मैच की तुलना द रॉक vs स्टोन कोल्ड और हल्क होगन vs रिक फ्लेयर के मैच से की थी। शायद यही कारण है कि इस मैच को WWE Survivor Series 2020 में कराने का फैसला किया गया और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच को Survivor Series के मेन इवेंट में कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस के लिए मुश्किलें बढ़ी, WWE ने की दो बड़ी गलतियां
इस बात में कोई शक नही है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच WWE Survivor Series 2020 का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है और फैंस भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।