बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस समय WWE चैंपियन है और वो बतौर चैंपियन काफी शानदार काम कर रहे हैं। लग रहा है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 तक वो WWE चैंपियन रह सकते हैं और इस बड़े इवेंट में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्हें इस समय रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।Bobby Lashley has done one promo and is already better than Drew McInfart. That’s a real champion folks!#TheAlmightyEra pic.twitter.com/6ct9YtGUc0— Swervo Returns but it’s Christian Cage SZN (@4orgiveMe) March 9, 2021ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैंऐसे में WWE के पास बॉबी लैश्ले के लिए कुछ बढ़िया रहेंगे। ड्रू मैकइंटायर भी एक अच्छा विकल्प है और WWE उन्हें चैंपियनशिप मैच दे सकता है। WrestleMania में दोनों के बीच मुकाबले में कैफ धमाकेदार देखने को मिल सकते हैं। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले जिनके चलते ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले एक बीच WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।4- ड्रू मैकइंटायर को अबतक WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला हैIf this match takes place, it could be one for the history books. #DrewMcIntyre #BobbyLashley #wwe #WWERaw #Wrestlemania37 pic.twitter.com/eXTyEr5t6V— Khalilah (@SquaredBelles) March 6, 2021ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber मैच में सभी सुपरस्टार्स को पराजित करते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। उनके लिए ये जीत काफी अहम थी और हर कोई इससे प्रभावित हुआ था। खैर, बॉबी लैश्ले ने मैच के बाद आकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने मैकइंटायर पर जबरदस्त तरीके से हमला किया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएइसके बाद द मिज़ ने फायदा उठाकर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। साथ ही वो नए WWE चैंपियन बन गए थे। खैर, अब बॉबी लैश्ले के पास टाइटल है। इसके बावजूद ड्रू मैकइंटायर को अबतक कोई भी रीमैच नहीं मिला है। उनकी शेमस के साथ अभी दुश्मनी शुरू है। ऐसे में उनकी अभी रीमैच नहीं मिला है। खैर, वो WrestleMania करीब आते-आते अपने रीमैच की मांग कर सकते हैं। इसके चलते बड़े इवेंट में दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।