WWE ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर एक बड़े मैच की घोषणा की है। यह मैच बैकलैश पीपीवी में देखने को मिलेगा और यह एक 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच होगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मैच में द मिज़ और जॉन मॉरिसन मिलकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) से मुकाबला करेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 रॉ vs स्मैकडाउन मैच जो WWE प्लान कर रही है
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बैकलैश पीपीवी में द मिज़ एवं जॉन मॉरिसन
WWE मनी इन द बैंक कैश इन की कोशिश
मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में आयोजित मेंस लैडर मैच को ओटिस ने जीत लिया था। ओटिस अब मिस्टर मनी इन द बैंक है और सभी फैंस इन्हें बहुत पसंद भी कर रहे हैं। WWE द्वारा आयोजित होने वाले बैकलैश पीपीवी 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन टैग टीम सदस्य द मिज़ एवं जॉन मॉरिसन को हरा दें और उसके बाद ओटिस अचानक से रिंग में आकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश करें तो यह इस साल का सबसे बड़ा चौंकाने वाला पल होगा।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जुड़ सकते हैं
WWE सुपरस्टार द मिज़ और जॉन मॉरिसन के बीच दरार पैदा करने के लिए
स्मैकडाउन ब्रांड के अंदर जॉन मॉरिसन और द मिज़ ने अभी तक टैग टीम के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। यह बात सभी फैंस अच्छे से जानते हैं कि इन दोनों रेसलर्स के बीच आने वाले समय में एक शानदार मैच जरुर देखने को मिलेगा और इसलिए ही WWE ने बैकलैश पीपीवी में 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच बुक किया है ताकि इन दोनों रेसलर्स के बीच दरार पैदा की जा सके।
ये भी पढ़ें: शेमस के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानते