पिछले कुछ महीनों से मिस्टीरियो परिवार की WWE टीवी पर मौजूदगी बढ़ती देखी गई है। कुछ लोग इसे केवल एक स्टोरीलाइन का हिस्सा मान रहे होंगे लेकिन ये बात भी अब किसी से छुपी नहीं है कि WWE, डॉमिनिक मिस्टीरियो को कितना बड़ा पुश देना चाह रही है।जिस तरह का प्रदर्शन डॉमिनिक कर रहे हैं और उनके पूरे परिवार को इतना ऑन-स्क्रीन टाइम मिलने का यही अर्थ है कि विंस मैकमैहन, डॉमिनिक को रॉ के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित करना चाह रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE को द हर्ट बिजनेस के साथ जरूर करनी चाहिएइस आर्टिकल हम उन 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्योंकि डॉमिनिक WWE की रेड ब्रांड के अगले बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनने वाले हैं।WWE रॉ में बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स की कमी हैDOMINIK MYSTERIO.That's it. That's the tweet.#WWERaw #StreetFight @35_Dominik pic.twitter.com/Fw1WHcJfSJ— WWE (@WWE) September 8, 2020रॉ के बेबीफेस सुपरस्टार्स की बात की जाए तो ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और अपोलो क्रूज़ का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। लेकिन इनमें से कोई भी डॉमिनिक की तरह सुर्खियां बटोरने में सफल नहीं हो रहा है।हालांकि डॉमिनिक की उम्र अभी काफी कम है लेकिन ये भी एक बड़ी सच्चाई है कि WWE रॉ को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स की फिलहाल सख्त जरूरत है और रे मिस्टीरियो के पुत्र को उसी दिशा में आगे ले जाया जा रहा है।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE को दोनों टैग टीम टाइटल्स को एक कर देना चाहिएडॉमिनिक को बड़े मैचों में जीत मिल रही है“WWE NEEDS TO BUILD NEW STARS!!”“WWE NEEDS LONG TERM STORYLINES”WWE push Dominik Mysterio in a lengthy programme with Seth and Murphy and what happens? This: pic.twitter.com/0dBkRYOsgC— Bubba Lavigne (@dubyacbub) September 7, 2020WWE द्वारा किसी युवा रेसलर को बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत के लिए बुक करने का एक ही अर्थ है कि उसे बड़ा फ्यूचर स्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। वो टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस और सिंगल्स मैच में मर्फी को भी हरा चुके हैं।वहीं इस स्टोरीलाइन में उन्हें अक्सर ताकतवर दिखाने का ही प्रयास किया गया है। ये स्पष्ट संकेत हैं कि मिस्टीरियो द्वारा बड़े मैचों में जीत दर्ज करने के पीछे एक खास वजह छुपी हुई है। वहीं WWE उनके लिए भविष्य के लिए बड़े प्लांस और स्टोरीलाइंस पर काम करना चाहती है।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों द फीन्ड एक अच्छे बेबीफेस बन सकते हैं