ड्रू मैकइंटायर इस रेसलमेनिया सीजन में रॉ के लिए ठीक उसी प्रकार महत्वपूर्ण सुपरस्टार हैं जिस प्रकार सैथ राॅलिंस & बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के वक्त रॉ के महत्वपूर्ण सुपरस्टार हुआ करते थे। हालांकि, पिछले कई हफ्तों से रॉ में उनकी अनुपस्थिति कई सवाल खड़े करती है। आपको बता दें, रोमन रेंस ने स्वास्थ्य कारणों से रेसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन ड्रू मैकइंटायर के साथ यह बात नहीं है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।यह भी पढ़े:- WWE WrestleMania 36: 5 चीजे़ें जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए यही नहीं, उन्होंने हाल ही में BT स्पोर्ट्स के लिए शानदार प्रोमो भी दिया था। अब जबकि, वह रेसलमेनिया के पहले दिन के शो को मेन इवेंट करने वाले हैं इसलिए इस हफ्ते राॅ में उन्हें न देखकर कई फैंस जरूर चौंक गए होंगे। फैंस ने रेसलमेनिया के ठीक पहले हुए इस आखिरी रॉ में ब्रॉक लैसनर और मैकइंटायर के भिड़त होते हुए देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों मैकइंटायर इस हफ्ते राॅ में उपस्थित नहीं थे।#5.BT स्पोर्ट्स प्रोमो को वैल्यू देने के लिएAhead of the biggest fight of his life, @DMcIntyreWWE returned home 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿It will take a warrior to slay 'The Beast' Brock Lesnar, a man moulded by the environment around him.This is Drew's time. This is Drew's destiny.#WrestleMania pic.twitter.com/4HuamNjaaj— WWE on BT Sport (@btsportwwe) March 29, 2020ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में BT स्पोर्ट्स के साथ मिलकर एक शानदार प्रोमो शूट किया गया है। इस प्रोमो में वह रेसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए पहाडों में कठिन ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए। BT स्पोर्ट्स ने इस प्रोमो के जरिए द स्कॉटिश साइकोपैथ के वॉरियर जैसे कैरेक्टर को हाइलाइट करने में काफी मदद की है।ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते राॅ में शायद इसलिए नजर नहीं आए क्योंकि WWE चाहती है कि फैंस BT स्पोर्ट्स द्वारा शूट किये गए मैकइंटायर के इस प्रोमो को वैल्यू दे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं