ऐज ने पिछले महीने हुए रॉयल रंबल पीपीवी से डब्लू डब्लू ई(WWE) में करीब 9 साल बाद वापसी की। उनकी वापसी के बाद दुनिया भर में बैठे रेसलिंग फैंस के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि उनकी वापसी के बारे में शायद ही किसी फैन ने सोचा होगा।
आपको बता दे, लगातार कई नेक इंजरी के बाद ऐज को समय से पहले ही इन-रिंग एक्शन से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन जानते हैं कि WWE में टॉप पर पहुंचने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और क्या वह 46 साल की उम्र में दुबारा ऐसा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें वापसी कर द फीन्ड के खिलाफ जरूर मैच लड़ना चाहिए
ऐज फिलहाल रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं और संभावना यह है कि रेसलमेनिया में उनका सामना ऑर्टन से होने जा रहा है। इस फ्यूड के खत्म होने के बाद वह शायद किसी टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों ऐज को साल 2020 में टाइटल जीतना चाहिए।
#5.अभी बिलकुल सही समय है
ऐज की WWE में वापसी काफी बड़ी बात है और रॉयल रंबल पीपीवी में उनकी वापसी कराके कंपनी ने बिलकुल सही काम किया है। ऐसा करके WWE ने न केवल ऐज की इन-रिंग क्षमता को जांचा बल्कि वह यह भी देखना चाहती थी कि ऐज की वापसी के बाद फैंस की क्या प्रतिक्रिया होती हैं।
आपको बता दे, WWE के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किये गए ऐज की वापसी को करीब एक करोड़ से अधिक बार देखा गया है जो दर्शाता है कि फैंस ऐज को रिंग में लड़ते देखकर कितना उत्साहित है। फैंस अभी भी ऐज के साथ हैं और यह बिलकुल सही समय है जब ऐज को टाइटल पिक्चर में शामिल करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं