WWE समरस्लैम 2020 में ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। WWE चैंपियनशिप के लिए ये मुकाबला होगा। मैकइंटायर के लिए अभी तक का ये सबसे मुश्किल मैच होने वाला है। मैकइंटायर ने इसके लिए काफी तैयारी की है। इस साल WWE रेसलमेनिया में उन्होंने लैसनर को हराकर ये चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद लगातार अभी तक उन्होंने WWE चैंपियनशिप डिफेंड की है।
रैंडी ऑर्टन का रिकॉर्ड WWE समरस्लैम में काफी शानदार रहा है। कई बड़ी चैंपियनशिप उन्होंने इस पीपीवी में हासिल की है। रैंडी ऑर्टन इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार भी हैं। वैसे कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि इस बार समरस्लैम में WWE टाइटल रैंडी ऑर्टन जीत जाएंगे। तो आइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में जिनसे लगता है कि मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।
परफॉर्मेंस सेंटर से बाहर एरीना में WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं
रॉयल रंबल पहले मैकइंटायर ने जीता। उन्होंने इसके बाद ये सोचा था कि हजारों फैंस के सामने वो WWE चैंपियन बनेंगे। लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हुआ। इस बार रेसलमेनिया बिना फैंस के हुई और अभी तक WWE के सभी शो बिना फैंस के परफॉर्मेंस सेंटर से आयोजित हो रही है। हालांकि अब परफॉर्मेंस सेंटर से दूर WWE हट गई है और समरस्लैम का आयोजन एमवे सेंटर में होगा। ये बहुत बड़ा एरीना है लेकिन फैंस इस बार भी मौजूद नहीं रहेंगे। ये बात कह सकते हैं कि यहां पर माहौल कुछ अलग रहेगा। क्योंकि पिछले पांच महीने से सभी सुपरस्टार्स एक ही जगह परफॉर्म कर रहे हैं। WWE को ये मौका जरूर मैकइंटायर को देना चाहिए।
रैंडी ऑर्टन को इस समय WWE चैंपियन बनने की जरूरत नहीं है
प्रोफेशनल रेसलिंग में रैंडी ऑर्टन का बहुत बडा़ नाम है। कई साल से वो यहां पर काम कर रहे हैं। और रैंडी ऑर्टन वो सब हासिल WWE में कर चुके हैं जिसका सपना कोई नया सुपरस्टार देखता है। हील के कैरेक्टर में रैंडी ऑर्टन ने हमेशा प्रभावित किया है। रैंडी ऑर्टन ने पहले से ही इस बिजनेस में अपना बड़ा नाम बना लिया है। कई बार चैंपियनशिप उन्होंने हासिल कर ली है। इस समय वो इतने प्रसिद्ध है कि उन्हें किसी टाइटल की जरूरत नहीं है। हमेशा की तरह वो एक हील के रूप में फैंस के जेहन में रहते हैं। कंपनी उन्हें टाइटल देकर किसी और का मौका ही खराब करेगी।
ड्रू मैकइंटायर VS ऐज
जब से ऐज ने WWE में वापसी की है तो फैंस चाहते हैं कि वो किसी मौजूदा अच्छे WWE सुपरस्टार के साथ फाइट करे। लेकिन अभी तक रैंडी ऑर्टन के साथ ही उनकी फ्यूड हुई है। उम्मीद ये की जा रही है कि WWE ऐज और रैेडी ऑर्टन का रीमैच बुक करेगी। और ये शायद WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है। अगर मैकइंटायर टाइटल डिफेंड कर लेते हैं तो फिर कंपनी जरूर ऐज और मैकइंटायर के मैच के बारे में सोचेगी। मैकइंटायर और ऐज का कभी मुकाबला भी नहीं हुआ है। ऐज भी कई इंटरव्यू में मैकइंटायर के साथ मुकाबले की बात कह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 6 WWE स्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइन्स बनाने की आजादी है