4- रोमन रेंस की वापसी से ब्रॉन स्ट्रोमैन का हील टर्न लगभग खराब हो गया
WWE पिछले कुछ हफ्ते से ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी खतरनाक दिखा रहा था और लग रहा था कि द फीन्ड भी उन्हें रोक नहीं पाएंगे। रोमन रेंस की हील के रूप में वापसी से उनके लिए चीज़ें खराब कर दी।
अब हर किसी का ध्यान ब्रॉन स्ट्रोमैन पर नहीं बल्कि रोमन रेंस पर होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन धीरे-धीरे फिर मॉन्स्टर बनने की राह पर थे लेकिन अब उनके लिए चीज़ें खराब हो चुकी है।
3- रोमन रेंस की वापसी से रेट्रीब्यूशन के लिए फैंस की रुचि कम हो गयी है
WWE ने समरस्लैम में टीज़ किया था कि रेट्रीब्यूशन किसी मैच में इंटरफेयर करते हुए नजर आ सकती है। पूरे इवेंट में रेट्रीब्यूशन कहीं पर नजर नहीं आयी।
WWE ने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि रोमन रेंस समरस्लैम में अपना रिटर्न करने वाले थे। ऐसे में रेट्रीब्यूशन इतने बड़े इवेंट में अपना दबदबा नहीं बना पायी।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020 में रैंडी ऑर्टन की हार के 3 बड़े कारण