सैमी ज़ेन (Sami Zayn) मानते हैं कि WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को धोखे से उनसे दूर किया था। साथ ही वो ये भी मानते हैं कि स्मैकडाउन (SmackDown) में उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए, अब वो इसी मानसिकता को लिए Elimination Chamber 2021 में 5 अन्य सुपरस्टार्स को हराकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।
अगले पीपीवी के 2 एलिमिनेशन चैंबर मैचों में से एक में केविन ओवेंस (Kevin Owens), सैमी ज़ेन, सिजेरो (Cesaro), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), जे उसो (Jey Uso) और किंग कॉर्बिन (King Corbin) आमने-सामने होंगे। इस मैच के विजेता को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस के मैच से Elimination Chamber मैच की शर्त को नहीं जोड़ा गया
ज़ेन इस मैच के टॉप और सबसे दिलचस्प कैरेक्टर वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। कम से कम एक बार तो उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच जरूर मिलना चाहिए। इसलिए आइए डालते हैं नजर ऐसे 5 कारणों के बारे में कि क्यों WWE Elimination Chamber पीपीवी में सैमी ज़ेन को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मुकाबले
WWE Elimination Chamber में सैमी ज़ेन एक बड़े मैच के हकदार हैं
सैमी ज़ेन आखिरी बार 8 मई, 2019 को किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने एजे स्टाइल्स और उस समय के चैंपियन कोफी किंग्सटन के सामने चुनौती रखी। यानी उन्हें कोई बड़ा चैंपियनशिप मैच मिले डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत चुका है। वहीं सिंगल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की बात की जाए तो आखिरी बार अगस्त 2017 में उन्होंने जिंदर महल को चैलेंज किया था।
हालांकि पिछले कुछ समय में वो निरंतर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेन कंपनी के टॉप टाइटल मैचों का हिस्सा बनने के हकदार हैं। ट्राइबल चीफ के खिलाफ चाहे उन्हें हार ही क्यों ना मिले, मगर ये एक ही मैच उनके बड़े पुश की शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खतरनाक लम्हे
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।